|
तृणमूल और कांग्रेस में सीटों का बँटवारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गई है. पहली बार दोनों दल लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे. यूपीए गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया है. लोकसभा की 42 सीटों के लिए हुए समझौते के तहत कांग्रेस 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि तृणमूल कांग्रेस 27 सीटों पर. एक सीट तृणमूल कांग्रेस की सहयोगी दल के लिए छोड़ी गई है. पिछले आठ साल में दूसरी बार दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. इससे पहले 2001 में दोनों ने विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ा था. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 32 साल से शासन कर रहे वाममोर्चे को इस गठबंधन से अच्छी राजनीतिक चुनौती मिल सकती है. गठबंधन दोनों दलों के बीच गठबंधन के संकेत फ़रवरी से मिलने लगे थे और मार्च की शुरुआत में इस पर औपचारिक सहमति भी बन गई थी. लेकिन सीटों के बँटवारे को लेकर रास्ता नहीं निकल पा रहा था और आख़िर में दो दिनों पहले ममता बैनर्जी ने कांग्रेस को चेतावनी दे दी थी कि वह गठबंधन के लिए बहुत समय तक इंतज़ार नहीं करेंगीं. इसके बाद गुरुवार को सीटों के तालमेल की घोषणा की गई है. ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के अलावा कई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और विधानसभा के सदस्य हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वह जल्दी ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. इस गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा गया है कि इसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल में वाममोर्चे के 'कुशासन' को ख़त्म करना है. ममता बैनर्जी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी के कोलकाता पहुँचने के बाद साझा चुनाव प्रचार की रणनीति पर विचार कर लिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें अधीर ममता की कांग्रेस को चेतावनी10 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल के साथ सशर्त गठबंधन: कांग्रेस14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राजनीतिक हिंसा में छह मारे गए07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||