BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 मार्च, 2009 को 19:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अधीर ममता की कांग्रेस को चेतावनी
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा है कि उनका दल हर परिस्थिति के लिए तैयार है
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा करनेवाले दल कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वो दो एक दिन के भीतर सीटों के बँटवारे के बारे में फ़ैसला कर ले अन्यथा उनकी पार्टी अकेले चुनाव में उतर जाएगी.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठजोड़ की घोषणा हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन गठबंधन ओर से अभी भी सीटों और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी है.

मंगलवार को कोलकाता में ममता बनर्जी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा,"हम 10 दिन से प्रतीक्षा कर रहे हैं और प्रतीक्षा ही करते नहीं रह सकते. अगर कांग्रेस हमारे साथ मिलकर सीपीआईएम को हराना चाहती है तो उन्हें एक-दो दिन के भीतर हमें बताना ही होगा."

 हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, यदि गठजोड़ होता है तो होता है वरना हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे
ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रणब मुखर्जी और पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी के केशव राव की उपस्थिति में ये तय हुआ था 28 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 14 पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा,"हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, यदि गठजोड़ होता है तो होता है वरना हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे."

उधर कांग्रेस ने कहा है कि वो भी ये स्वीकार कर रही है कि समय हाथ से निकला जा रहा है लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी को कुछ ऐसी सीटों के बारे में फिर से समीक्षा करनी चाहिए जहाँ लड़ाई कठिन है.

कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी के केशव राव ने पत्रकारों से कहा कि गठबंधन में सीटों के बँटवारे को सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी जितनी कांग्रेस की है उतनी ही तृणमूल कांग्रेस की भी.

के केशव राव ने कहा,"मुझे आशा है कि ममता बनर्जी ये समझती हैं कि ये उनकी और मेरी दोनों की ज़िम्मेदारी है कि हमारे और उनके कार्यकर्ता संतुष्ट और प्रसन्न रहें."

उधर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस की तुलना में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी वामपंथी गठबंधन ने प्रदेश की सभी 42 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
तृणमूल के साथ सशर्त गठबंधन: कांग्रेस
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>