|
भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को एटा जेल में बंद भाजपा के पीलीभीत से प्रत्याशी वरुण गाँधी से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा राजनीतिक और क़ानूनी रुप से वरुण गाँधी के साथ खड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वरुण गाँधी को उत्तर प्रदेश में उत्पीड़ित किया जा रहा है. राजाथ सिंह ने कहा, "वरुण गाँधी ने यदि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है तो उसके तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए थी. उन्हें उत्पीड़ित किया जा रहा है. उन्हें एक जेल से दूसरी जेल भेजा गया." उन्होंने कहा कि वरुण गाँधी ने कहा है कि सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है और जब तक उस सीडी की जाँच नहीं की जाती है तब तक कोई भी कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी इस मामले में चुप्पी साध कर नहीं बैठेगी और लोगों के बीच इस मामले को ले जाएगी. पीलीभीत से भाजपा के प्रत्याशी वरुण गाँधी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ़्तार किया गया है और वे एटा जेल में हैं. वरुण गांधी पर आरोप है कि उन्होंने छह मार्च को अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया था. इस मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर पीलीभीत के ज़िलाधिकारी ने वरुण गाँधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी. वरुण गांधी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा भाषण कभी दिया ही नहीं था और उनके भाषण की जो सीडी जारी की गई है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. पीलीभीत की स्थानीय अदालत में वरुण गांधी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें एटा जेल भेज दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वरुण पीलीभीत से एटा जेल भेजे गए 01 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस ज़मानत के बावजूद जेल में रहना होगा30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'दर्द समझने के लिए माँ होना ज़रुरी नहीं'04 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी साधारण बंदी माने जाएँगे03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस नफ़रत की राजनीति दूर तक नहीं जाती...01 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||