BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अप्रैल, 2009 को 10:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
लालू यादव
ज़िला प्रशासन ने किशनगंज़ पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाया है
भारत के रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ वरुण गाँधी के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने के आरोप में बिहार के किशनगंज़ में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

किशनगंज़ ज़िले के पुलिस अधीक्षक राम नारायण ने बीबीसी के बिहार संवाददाता मणिकांत ठाकुर से बातचीत करते हुए कहा, "लालू यादव के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण के कारण भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और जन प्रतिनिधित्व क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है."

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस मामले की सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी है.

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मुसमानों के ख़िलाफ़ कथित भाषण देने से विवादों में घिरे वरुण गांधी पर लालू यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वे वरुण के 'घृणित बयान को वे कभी बर्दाश्त नहीं करते.'

 यदि मैं गृहमंत्री होता तो वरुण की छाती पर रोलर चला देता, चाहे नतीजा जो हो
लालू यादव, रेल मंत्री और राजद प्रमुख

उन्होंने कहा, "यदि मैं गृहमंत्री होता तो वरुण की छाती पर रोलर चला देता, चाहे नतीजा जो हो." लालू यादव किशनगंज़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

'राजनीतिक रोलर की बात'

लालू यादव ने कहा कि उनके बयान को ग़लत संदर्भ में लिया जा रहा है और उन्होंने राजनीतिक रोलर चलाने की बात की थी. इसे शाब्दिक अर्थों में नहीं लिया जाना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "लालू यादव का बयान न सिर्फ़ आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इस तरह के भड़काऊ भाषण से सामाजिक और सांप्रदायिक विद्वेष फैलता है."

 लालू यादव का बयान न सिर्फ़ आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इस तरह के भड़काऊ भाषण से सामाजिक और सांप्रदायिक विद्वेष फैलता है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

उन्होंने लालू यादव के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग की है.

उधर इस्पात मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि लालू के बयान का ग़लत अर्थ लगाया जा रहा है उन्होंने अपने भाषण में सांप्रदयिक ताक़तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
लालू ने वरुण गांधी पर निशाना साधा
06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
लालू-पासवान ने मिलाए हाथ
17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी साधारण बंदी माने जाएँगे
03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
पप्पू यादव नहीं लड़ पाएँगे चुनाव
02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>