BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अप्रैल, 2009 को 18:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शत्रुघ्न सिन्हा के मुक़ाबले शेखर सुमन
शेखर सुमन और शत्रुघ्न सिन्हा (फ़ाइल फ़ोटो)
शेखर सुमन का कहना है कि वो बिहार से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं

बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने टीवी स्टार शेखर सुमन को मैदान में उतारा है.

सुमन के मैदान में उतरने से इस सीट पर मुक़ाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.

शेखर सुमन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच काफ़ी समानता है, दोनों फ़िल्म उद्योग से आते हैं और दोनों बिहारी हैं और कायस्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं.

उल्लेखनीय है कि पटना साहिब कायस्थ बाहुल्य वाली सीट है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जाने माने अभिनेता शेखर सुमन ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया.

 मैं पटना से हूँ और पटना का ही हिस्सा हूँ. मैं भावनात्मक रूप से बिहार से जुड़ा हुआ हूँ
शेखर सुमन

शेखर सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा,'' मैं पटना से हूँ और पटना का ही हिस्सा हूँ. मैं भावनात्मक रूप से बिहार से जुड़ा हुआ हूँ.''

ये पूछे जाने पर कि वो शत्रुघ्न सिन्हा के ख़िलाफ़ क्यों चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता आमतौर पर एक दूसरे के ख़िलाफ़ चुनाव में नहीं लड़ते.

शेखर सुमन का कहना था कि ये व्यक्तित्वों की लड़ाई नहीं है बल्कि विचारधाराओं की है.

उनका कहना था कि राजनीतिक मतभेदों की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी दोस्ती प्रभावित नहीं होगी.

शेखर सुमन ने वाह जनाब, देख भाई देख, मूवर्स एंड शेकर्स, द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज और पोल खोल जैसे टीवी कार्यक्रम किए हैं.

उन्होंने कई फ़िल्मों में भी काम किया है जिसमें उत्सव, नाचे मयूरी, चोर मचाये शोर और पति परमेश्वर जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न की चुनावी पारी
भाजपा ने शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब सीट से प्रत्याशी बनाया है.
शेखर सुमनएक मुलाक़ात
टेलीविज़न होस्ट और अभिनेता शेखर सुमन के साथ एक मुलाक़ात.
प्रकाश झाप्रकाश झा चुनाव लड़ेंगे
फ़िल्म निर्देशक प्रकाश झा बिहार की बेतिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
चुनावी अखाड़े में उतरे फ़िल्मी सितारे
01 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिहारी बाबू ने रहबरी का सवाल उठाया
22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
संसद पहुँचा हमशक्ल
| भारत और पड़ोस
सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 'एक मुलाक़ात'
07 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>