|
बिहारी बाबू ने रहबरी का सवाल उठाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी सांसद फ़िल्म कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है और लालू प्रसाद यादव के 15 साल से चल रहे शासन का ख़ात्मा तय है. सिन्हा ने सोमवार को पटना के पास खुसरुपुर में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद के शासन में बिहार विकास की दौड़ में सबसे पीछे यानी 32वें नंबर पर पहुँच चुका है.” बिहारी बाबू ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों के हस्तक्षेप के कारण पुलिस अपना रुतबा खो चुकी है. राज्य में 15 वर्षों से सत्तारूढ़ राजद और उसके नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “अपराधियों से सांठगांठ है. मंत्रियों की कोठियों से गोलियाँ चलाई जा रही हैं. मंत्रियों के घरों में अपराधियों को शरण दिया जा रहा है. फ़िरौती-रंगदारी में सत्ता में बैठे लोगों की भागीदारी रही है.” फ़िल्मी भाषण
सिन्हा ने कहा, “बिहार में अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ती नहीं है. पकड़ती है तो अकड़ती नहीं है. और अकड़ती है तो राजनीतिक दवाब से अपराधियों को छुड़ा दिया जाता है और पुलिस का ट्रांसफर हो जाता है.” बिहारी बाबू अपने आधा घंटे के भाषण में पूरा का पूरा समय लालू के ख़िलाफ बोले. उन्होंने कहा, “ग़रीबों के तथाकथित मसीहा के शासन काल में बिहार में ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ी है. देश स्तर पर इन ग़रीबों का प्रतिशत 26 है, जबकि बिहार में 42 प्रतिशत. यानी बिहार में 10 आदमी में से चार भूखा सोता है.” पूरे फ़िल्मी स्टाइल में भाषण देते हुए कहा, “लालू जनता से विकास करने के नाम वोट माँग रहे हैं...अरे बबुआ, 15 साल तक विकास क्यों नहीं किया, तब किसी डॉक्टर ने मना किया था क्या? पहले विकास नहीं किया तो अब कैसे करोगे, और अब करोगे तो पहले नहीं किया?” लालू यादव से सवाल के अंदाज़ में उन्होंने कहा, “तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कारवाँ क्यों लुटा. मुझे राहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है.” |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||