BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अप्रैल, 2009 को 13:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू: आसान नहीं कांग्रेस की राह

भाजपा की एक रैली के दौरान कार्यकर्ता
कांग्रेस के मदन लाल शर्मा का मुक़ाबला भाजपा के लीला करण शर्मा से है जो अमरनाथ भूमि विवाद के दौरान हिंदू प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में 16 अप्रैल को मतदान होगा. कांग्रेस के लिए इस सीट को कायम रखना बेहद चुनौतीपूर्ण है.

दक्षिण-पश्चिम में जम्मू के मैदानी क्षेत्र से लेकर उत्तर में हिमालय की पीर पंजाल पहाड़ियों तक फैले इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने एक बार फिर मदन लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

वर्ष 2004 के चुनाव में कांग्रेस का पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन था, लेकिन इस बार पीडीपी विरोध में है.

कांग्रेस का चुनावी तालमेल इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस से है.

सीधा मुक़ाबला

मदन लाल शर्मा का सीधा मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लीला करण शर्मा से है. लीला करण शर्मा पेशे से वकील हैं और अमरनाथ ज़मीन विवाद के दौरान उन्होंने ही जम्मू में हिंदू प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया था.

फ़ाइल फ़ोटो
वर्ष 2008 में अमरनाथ ज़मीन विवाद के दौरान जम्मू में हिंसक प्रदर्शन हुए थे

दरअसल, ग़ुलाम नबी आज़ाद की गठबंधन सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड को लगभग 100 एकड़ ज़मीन देने का निर्देश दिया था, लेकिन पीडीपी के विरोध के कारण सरकार ने ज़मीन वापस ले ली थी.

पर्यवेक्षक मानते हैं कि ज़मीन वापसी के विरोध में पिछले साल जम्मू में लगभग दो महीने तक चले प्रदर्शनों में भाजपा प्रत्याशी की भूमिका का लाभ उन्हें इस चुनाव में मिल सकता है.

इस सीट पर सिख मतदाताओं की भी अच्छी ख़ासी संख्या है और हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट मिलने से कांग्रेस खेमे की चिंता बढ़ गई है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी यहाँ प्रचार के अंतिम दिन यानी 14 अप्रैल को आएँगे. इसके अलावा पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस के समर्थन में एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दौरा कराने का प्रयास भी कर रही है. इन सबके बावजूद कांग्रेस के लिए चुनौती 2004 के मुक़ाबले काफ़ी मुश्किल है.

दूसरी तरफ़, भाजपा नौकरियों और विकास के अलावा राजनीतिक तौर पर जम्मू क्षेत्र की उपेक्षा के मुद्दे को लोगों के बीच उठा रही है.

पीडीपी की ताल

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी के संरक्षक मुफ़्ती मोहम्मद सईद सीमा पर शांति और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता फिर शुरू कराने को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं.

 पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी के संरक्षक मुफ़्ती मोहम्मद सईद सीमा पर शांति और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता फिर शुरू कराने को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं
बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी

राजौरी और पुंछ के पहाड़ी इलाक़े में मुफ़्ती के ये दावे मुस्लिम और सिख मतदाताओं को कांग्रेस से कुछ दूर कर सकते हैं.

कांग्रेस का प्रचार बेशक आक्रामक है और वो अपने विरोधियों पर निशाना साध रही है, लेकिन विकास, शांति और ख़ासतौर पर घुसपैठ रोकने के मसलों पर उसके पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है.

इस सीट पर 16 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा और कुल मिलाकर 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस और भाजपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हुसैन अली और पीडीपी के तरलोक सिंह भी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस संसदीय सीट में लगभग 17 लाख 21 हज़ार 696 मतदाता हैं, जिसमें से आठ लाख 89 हज़ार 562 पुरुष और आठ लाख 32 हज़ार 134 महिला मतदाता हैं.

2004 में मदन लाल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के निर्मल सिंह को 17,572 मतों से पराजित किया था. तब कुल मिलाकर 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 15 निर्दलीय थे.

बिहार विधानसभाबिहार: नफ़ा-नुक़सान
बिहार के पहले चरण के चुनाव में किसको क्या नफ़ा-नुक़सान हो सकता है.
राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रप्रमुख दलों के दावे-वादे
प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस बार क्या दावे और वादे किए हैं?
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
यूपीएगठबंधन की पड़ताल
किस गठबंधन में कितनी ताक़त है और क्या है कमज़ोर कड़ी. एक पड़ताल..
वोटिंग मशीनकहां और कब मतदान
किस लोकसभा क्षेत्र में कब मतदान होना है इसका लेखाजोखा यहां प्रस्तुत है.
भारतीय मतदातालोकतंत्र का चक्रव्यूह
जाने-माने लेखक रामचंद्र गुहा के अनुसार आगामी चुनावों में कई रंग दिखेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>