|
सोनिया के निशाने पर आए लालू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनिया गांधी ने केंद्र में अपने ही सहयोगी लालू यादव पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया और बिहार में उनकी पूर्व सरकार को 'अंधकार युग' क़रार दिया. बिहार के जमुई में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "लोगों को पता है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 15 वर्षों के शासन में बिहार में क्या हुआ. उस दौर के बारे में जो कुछ भी कहा जाए कम है." लालू की इस आलोचना में वो ये भी भूल गईं कि जब बिहार में तीसरी बार राजद की अगुआई में सरकार में बनी थी तब उसमें कांग्रेस ने मुख्य भूमिका निभाई थी और वो सरकार में शामिल थी. बिहार में यूपीए का बिखराव हो चुका है और राजद और राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक साथ चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव मैदान में है. बिहार में अपनी पहली जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू, रामविलास पासवान और मुलायम सिंह यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग मोर्चे बना-बना कर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मोर्चा बनाना फ़ैशना बन गया है. तीसरे मोर्चे के बाद चौथा मोर्चा बना है, भगवान ही जाने कि कांग्रेस का विरोध करने के लिए कितने और मोर्चे खुलेंगे." कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था, "जितने मोर्चे, उतने नेता और जितने नेता, उतने प्रधानमंत्री." उन्होंने जनता से अपील की कि वे सत्ता के भूखे स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें जो किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कृषि और रोज़गार को प्राथमिकता देंगे'11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 विकास है प्रमुख मुद्दा: रमनसिंह11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'जॉर्ज चुनाव का बोझ उठाने में सक्षम नहीं'11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 आंध्र: त्रिकोणीय लड़ाई, एक बड़ा मुद्दा नहीं10 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'हमारे बिना सरकार नहीं बन सकती'09 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दुनिया की नज़र है भारत के चुनाव पर 09 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||