BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अप्रैल, 2009 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रैली कांग्रेस की भाषण भाजपा नेता का
वीएस आचार्य
वीएस आचार्य को अपनी ग़लती का एहसास काफ़ी बाद मे हुआ
चुनावी समर में छोटी मोटी भूल-चूक हो ही जाती है पर नेताओं को कई बार इस बात का पता तब चलता है जब बाण तरकश से निकल चुका होता है.

ऐसा ही कुछ बीते रविवार को हुआ. कर्नाटक के गृहमंत्री वीएस आचार्य जा कहीं और रहे थे और पहुँच गए एक चुनावी सभा को संबोधित करने.

कर्नाटक के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता वीएस आचार्य ने उडुपी में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को काफ़ी खरी-खोटी सुनाई और भारतीय जनता पार्टी की तारीफ़ की.

शुरू में वहाँ मौजूद लोगों ने धैर्य का परिचय दिया लेकिन थोड़ी देर बाद मंत्री जी को मंच छोड़ कर भागना पड़ा क्योंकि वह रैली कांग्रेस की थी और वहाँ कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे.

बाद में शर्मशार आचार्य ने बताया कि वे 'शिष्टाचारवश वहाँ मौजूद थे.'

दरअसल वीएस आचार्य भाजपा के एक नेता से मिलने जा रहे थे. जब उन्होंने भीड़ देखी तो सोचा कि भाजपा कि रैली हो रही है और पहुँच गए भाषण देने.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचारवश गृहमंत्री को बैठने के लिए कह दिया.

समाचारपत्र के मुताबिक आचार्य जब बोलने लगे तब उन्हें इस बात का पता नहीं था कि रैली कांग्रेस की है, लेकिन वे वहाँ कर्नाटक में भाजपा सरकार की तारीफ़ करने लगे.

कांग्रेस के नेता वीएस उगरप्पा ने बताया कि बाद में आचार्य को जब पता चला तो वे अपना भाषण बीच में ही ख़त्म कर चले गए.

मनोज तिवारी'चुनाव में फिल्मी रंग'
मनोज तिवारी भोजपुरी फ़िल्मों से राजनीति में क्यों आए? पढ़ें और जानें..
मुलायम सिंह यादव'21वीं सदी में ये बातें'
सपा के घोषणा पत्र की कांग्रेस और भाजपा ने आलोचना की है.
नरेंद्र मोदी'बूढ़िया' नहीं गुड़िया'
नरेंद्र मोदी के अनुसार वे कांग्रेस पार्टी 'बूढ़िया' नहीं बल्कि 'गुड़िया' कहेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>