BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अप्रैल, 2009 को 12:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कंधमाल से भाजपा उम्मीदवार गिरफ़्तार
अशोक साहू
अशोक साहू पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है
भारतीय जनता पार्टी के कंधमाल लोक सभा सीट से उम्मीदवार अशोक साहू को ईसाइयों के ख़िलाफ़ कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.

चुनाव आयोग ने अशोक साहू को कथित भड़काऊ भाषण के लिए नोटिस दिया था.

उल्लेखनीय है कि कंधमाल में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद इस इलाक़े में ईसाइयों के ख़िलाफ़ व्यापक हिंसा हुई थी.

अशोक साहू पुलिस के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं.

 यह उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक साज़िश है और अगर मुझे ग़िरफ़्तार किया गया तो ज्वालामुखी फूट पड़ेगा
अशोक साहू

उन पर आरोप है कि पाँच अप्रैल को एक सार्वजनिक सभा में कथित भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
यदि ये आरोप साबित हो जाता है तो उन्हें तीन साल तक की सज़ा हो सकती है.

वो कई दिनों से गिरफ़्तारी से बच रहे थे, आख़िरकार फूलबनी में एक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें गिरफ़्तार किया गया.

अपनी गिरफ़्तारी से पहले अशोक साहू ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' यह उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक साज़िश है और अगर मुझे ग़िरफ़्तार किया गया तो ज्वालामुखी फूट पड़ेगा."

उनका कहना था कि पूर्व पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें चुनाव आचार संहिता का पूरा पता है और उन्होंने कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.

अशोक साहू की गिरफ़्तारी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे अलोकतांत्रिक बताया है.

कंधमाल के ईसाईबदलाव की उम्मीद
कंधमाल के ईसाइयों को चुनाव के बाद भी हालात में बदलाव की उम्मीद नहीं है.
वीएस आचार्यऐसा भी होता है...
भाजपा के नेता वीएस आचार्य कांग्रेस की रैली संबोधित करने पहुँच गए.
इससे जुड़ी ख़बरें
उड़ीसा में हिंदू नेता की हत्या
19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सरकार बचाने की कोशिश में बीजेडी
08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में विश्वास मत 11 मार्च को
08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह
06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'राजनीति के 60 बरस में आठ बरस थी सत्ता'
02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>