|
कंधमाल से भाजपा उम्मीदवार गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के कंधमाल लोक सभा सीट से उम्मीदवार अशोक साहू को ईसाइयों के ख़िलाफ़ कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया गया. चुनाव आयोग ने अशोक साहू को कथित भड़काऊ भाषण के लिए नोटिस दिया था. उल्लेखनीय है कि कंधमाल में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद इस इलाक़े में ईसाइयों के ख़िलाफ़ व्यापक हिंसा हुई थी. अशोक साहू पुलिस के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं. उन पर आरोप है कि पाँच अप्रैल को एक सार्वजनिक सभा में कथित भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वो कई दिनों से गिरफ़्तारी से बच रहे थे, आख़िरकार फूलबनी में एक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें गिरफ़्तार किया गया. अपनी गिरफ़्तारी से पहले अशोक साहू ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' यह उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक साज़िश है और अगर मुझे ग़िरफ़्तार किया गया तो ज्वालामुखी फूट पड़ेगा." उनका कहना था कि पूर्व पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें चुनाव आचार संहिता का पूरा पता है और उन्होंने कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. अशोक साहू की गिरफ़्तारी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे अलोकतांत्रिक बताया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसा में हिंदू नेता की हत्या19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सरकार बचाने की कोशिश में बीजेडी08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गाँधी के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विश्वास मत 11 मार्च को08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'राजनीति के 60 बरस में आठ बरस थी सत्ता'02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||