BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 मार्च, 2009 को 13:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा में हिंदू नेता की हत्या

प्रभात पाणिग्रही
हिंदू संगठनों ने हत्या के लिए सरकार और ईसाइयों को ज़िम्मेदार ठहराया है
सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उड़ीसा के कंधमाल ज़िले में संदिग्ध माओवादियों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के नेता प्रभात पाणिग्रही की हत्या कर दी है.

प्रभात पाणिग्रही पर रुधिगामा गाँव में लगभग 15 लोगों ने हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी.

हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनकी हत्या अधिकारियों, ईसाइयों और माओवादियों की साँठगाँठ का नतीजा है.

 ये एक तरफ़ राज्य सरकार और दूसरी तरफ़ ईसाइयों और माओवादियों के बीच साँठगाँठ से हुआ है. माओवादियों को हिंदू हितों के लिए काम करने वालों को मारने की खुली छूट दी गई है
हिंदू नेता सुभाष चौहान

पिछले साल कंधमाल में ही हिंदू नेता लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद पूरा ज़िला सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया था.

सांप्रदायिक हिंसा के मामले में ही प्रभात पाणिग्रही गिरफ़्तार किए गए थे और पिछले शनिवार को ही उन्हें रिहा किया गया था.

माओवादियों ने 14 लोगों की सूची जारी कर कहा था कि ये उनके निशाने पर होंगे. इनमें पाणिग्रही का नाम भी था.

साँठगाँठ का आरोप

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक एस प्रवीण कुमार ने बताया, "हमारे सारे विकल्प खुले हुए हैं. पूरी जाँच के बाद ही हम हत्यारों के बारे में कुछ कह पाएंगे."

पिछले साल कंधमाल में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी

जिस गाँव में हत्या हुई, वहाँ पहुँचने में पुलिस को काफ़ी समय लगा क्योंकि हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कई जगहों पर सड़क अवरुद्ध कर दिया था.

हत्या से गुस्साए गाँव वालों ने पुलिस को शव नहीं सौंपा है और वे पीड़ित परिवार के लिए मुआवज़ा और हमलावरों की गिरफ़्तारी की माँग कर रहे हैं.

हिंदू संगठनों ने इस घटना की निंदा की है. बजरंग दल के नेता सुभाष चौहान ने कहा है, "ये एक तरफ़ राज्य सरकार और दूसरी तरफ़ ईसाइयों और माओवादियों के बीच साँठगाँठ से हुआ है. माओवादियों को हिंदू हितों के लिए काम करने वालों को मारने की खुली छूट दी गई है."

कंधमाल में पिछले वर्ष हुई सांप्रदायिक हिंसा में लगभग 25 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश ईसाई समुदाय के थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
आरएसएस की उड़ीसा सरकार को चेतावनी
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आरएसएस नेता की हत्या से तनाव
06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नन ने की सीबीआई जाँच की माँग
24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुआवज़ा नहीं दे सकते: उड़ीसा सरकार
20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कंधमाल में दिन का कर्फ़्यू हटा
18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>