|
कंधमाल में दिन का कर्फ़्यू हटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगस्त और सितंबर में कई हफ़्ते तक साप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त रहे उड़ीसा के कंधमाल ज़िले के सभी इलाक़ों से दिन का कर्फ़्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. कुछ क्षेत्रों में ऐहतियातन रात का कर्फ़्यू फ़िलहाल जारी रहेगा. कंधमाल ज़िले में कई स्थानों पर अगस्त और सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया था. समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से कहा है कि स्थिति में लगातार सुधार के बाद नौ थाना क्षेत्रों से दिन का कर्फ़्यू पूरी तरह हटा दिया गया है. पुलिस के अनुसार पाँच थाना क्षेत्रों में रात का कर्फ़्यू जारी रहेगा. इन क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी जारी रहेगी. स्थिति सुधरी समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जिलाधिकारी कृष्ण कुमार के हवाले से कहा है, "स्थिति में सुधार के बाद हमने चार थाना क्षेत्रों से कर्फ़्यू पूरी तरह हटा लिया है. इसके अलावा शुक्रवार की रात से ज़िले के अधिकाँश क्षेत्रों से निषेधाज्ञा भी ख़त्म कर दी गई है." ज़िलाधिकारी ने कहा कि पिछले दो हफ़्ते से ज़िले में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और उनके चार सहयोगियों की 23 अगस्त को हत्या के बाद कंधमाल में सांप्रदायिक हिंसा का लंबा दौर चला था. ईसाइयों के ख़िलाफ़ ख़ासी हिंसा हुई थी और गिरिजाघरों पर हमले हुए थे. एक नन के कथित बलात्कार और एक फ़ादर की बुरी तरह पिटाई के मामले भी सामने आए थे. उड़ीसा सरकार के अनुसार इस सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 35 लोग मारे गए और सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हुए. उड़ीसा सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं. न्यायाधीश एससी महापात्र की अध्यक्षता वाले आयोग ने शुक्रवार से जाँच शुरू कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधमाल:'बलात्कार' मामले में कार्रवाई03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कंधमाल में फिर हिंसा भड़की, एक की मौत30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस गोलीबारी में एक की मौत24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में पुलिस थाने पर हमला16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा के कंधमाल में फिर हिंसा भड़की01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में फिर हिंसा, कोरापुट में कर्फ़्यू30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसाः ताज़ा हिंसा के बाद सैकड़ों बेघर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||