|
उड़ीसा में फिर हिंसा, कोरापुट में कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा के कोरापुट ज़िले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पों के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इन झड़पों में पाँच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उड़ीसा में विश्व हिंदू परिषद के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. कोरापुट ज़िला हिंसक गतिविधियों से दूर था लेकिन शनिवार को स्थानीय विक्रम देव कॉलेज की दीवारों पर समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ लिखी गई आपत्तिजनक बातों को लेकर तनाव फैल गया. इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प शुरु हो गई. झड़प में शामिल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहने पर पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं. कर्फ़्यू कोरापुट के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. वो ख़ुद इस झड़प में घायल हो गए हैं. हिंसक भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. समस्या उस समय शुरू हुई जब दीवारों पर लिखी बातों से नाराज़ युवकों ने दूसरे समुदाय की छात्रओं पर हमले शुरू कर दिए. इस घटना में कम से कम दो लड़कियों को चोट पहुंची है. विहिप का आरोप है कि कंधमाल में उनके नेता की हत्या के पीछे ईसाई संगठनों का हाथ है. हालाँकि सरकार की ओर से अभी तक स्पष्ट रुप से कुछ भी नहीं कहा गया है. इस बात का भी अंदेशा है कि हत्या के पीछे माओवादी विद्रोही हो सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसा के विरोध में ईसाई स्कूल-कॉलेज बंद29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसाः ताज़ा हिंसा के बाद सैकड़ों बेघर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पोप ने उड़ीसा में हिंसा की भर्त्सना की27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में ईसाइयों के ख़िलाफ़ हमले26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में बंद का व्यापक असर25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||