BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 सितंबर, 2008 को 12:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कंधमाल में फिर हिंसा भड़की, एक की मौत

कंधमाल में हिंसा (फ़ाइल फ़ोटो)
उड़ीसा में पिछले दिनों में ईसाई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया
उड़ीसा के हिंसाग्रस्त कंधमाल ज़िले में मंगलवार की सुबह एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी.

ज़िले के रुदांगिया गाँव में दो गुटों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार आज तड़के पारंपरिक हथियारों से लैस एक भीड़ ने उदयगिरी इलाक़े में रुदांगिया गाँव पर हमला किया और कुछ घरों में आग लगा दी.

गाँव के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरु हो गई. इस संघर्ष में गोलियाँ चलने की भी ख़बर है.

ख़बर मिलने पर ज़िलाधीश डॉक्टर कृष्ण कुमार और एसपी एस प्रवीण कुमार तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल और आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने वाले उड़ीसा पुलिस बल के जवान रुदांगिया जाने वाले रास्ते पर दंगाइयों ने जो अवरोध इकट्ठा कर दिए हैं उसे हटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

एक स्थानीय अधिकारी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि पुलिस ने भीड़ पर गोली चलाई जिससे लोग घायल हुए.

रुदांगिया के पास तेलिंगिया और गदगुड़ा गाँव मे भी संप्रादियक हिंसा की ख़बर है.

कल ही प्रशासन की ओर से बुलाई गई एक बैठक में सभी वर्गों के नेताओं ने ज़िला के लोगों से हिंसा छोड़ने और शांति वापस लाने की अपील की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
उड़ीसाः एक की मौत, स्थिति तनावपूर्ण
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस गोलीबारी में एक की मौत
24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दंगाइयों पर फ़ायरिंग में दो की मौत
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
शिवराज पाटिल उड़ीसा के दौरे पर
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>