|
उड़ीसा में ताज़ा हिंसा, गिरजाघर पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा का कंधमाल ज़िला एक बार फिर हिंसा की चपेट में है. बुधवार की रात उग्र भीड़ ने ज़िले में कम से कम 40 घरों और एक गिरजाघर पर हमला किया. कंधमाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीन कुमार ने बीबीसी को बताया कि ये ताज़ा हमले कंधमाल ज़िले के टिकाबाली और दरिंगबाड़ी में हुए हैं. बुधवार दिन में भी शंकाराखोल इलाक़े में कम से कम 20 घरों और तीन गिरजाघरों पर भी हमले किए गए थे. ताज़ा हमलो का ये दौर उस समय शुरू हुआ जब मंगलवार को ज़िले के रैकिया में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. हिंसा मंगलवार को प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में कुल 35 लोग घायल हुए थे जिसमें 25 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. कंधमाल ज़िले में ताज़ा हमलो की चपेट में आए इलाक़े की ओर जाने वाली सड़कों को दंगाइयों ने जाम कर रखा है जिससे सुरक्षा वलों को वहाँ जाने में परेशानी हो रही है. मंगलवार को उड़ीसा रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने कुछ सड़को को ख़ाली कराया था लेकिन रात में इन सड़को को एक बार फिर से जाम कर दिया गया है. इससे सुरक्षा बलों को वहाँ जाने में मुश्किल हो रही है. उड़ीसा संप्रदायिक तौर पर संवेदनशील प्रदेश है और यहाँ ईसाइयों पर पहले भी हमले होते रहे हैं. 22 जनवरी 1999 को ऑस्ट्रेलियाई ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो बेटों के आग में झुलसे हुए शव क्योंझर के मनोहपुर गाँव में उनकी जीप में पाए गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस गोलीबारी में एक की मौत24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा-कर्नाटक पर सख़्त निर्देश जारी19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में पुलिस थाने पर हमला16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दंगाइयों पर फ़ायरिंग में दो की मौत14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धर्मांतरण के सवाल पर जारी है रस्साकशी01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हिंसा प्रभावितों को सहायता की पेशकश01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'विहिप को अस्थि यात्रा नहीं निकालने देंगे'04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||