|
दंगाइयों पर फ़ायरिंग में दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा के सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित कंधमाल ज़िले में उग्र भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. पिछले महीने हिंदुओं और ईसाइयों के बीच भड़की हिंसा में 18 लोग मारे गए थे. ज़िले में तनाव बना हुआ है. शनिवार को अर्धसैनिक बलों और हिंदू प्रदर्शनकारियों की भीड़ के बीच झड़प हो गई है. पुलिस के मुताबिक़ उग्र भीड़ एक गिरिजाघर पर हमला करने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी. जिससे एक पुलिसवाला ज़ख़्मी हो गया. उड़ीसा के पुलिस प्रमुख गोपाल नंदा ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. उड़ीसा में सांप्रदायिक हिंसा होती रही है. ताज़ा हिंसा विश्व हिंदू परिषद के एक नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वति और उनके चार समर्थकों की हत्या के बाद भड़की है. स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वति की हत्या के बाद में ईसाई मिशनरियों और ठिकानों को निशाना बनाया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसा में फिर हिंसा, कोरापुट में कर्फ़्यू30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हिंसा के विरोध में ईसाई स्कूल-कॉलेज बंद29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसाः ताज़ा हिंसा के बाद सैकड़ों बेघर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पोप ने उड़ीसा में हिंसा की भर्त्सना की27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में ईसाइयों के ख़िलाफ़ हमले26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||