BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अप्रैल, 2009 को 06:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी
वाराणसी में मतदान
झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में कुछ हिंसक घटनाएँ हुई हैं

भारत में 15वीं लोकसभा के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है. देश में विभिन्न क्षेत्रों में बीबीसी संवाददाता फैले हुए हैं जो दिन भर हमें मतदान और उससे जुड़ी घटनाओं की हर क्षण की जानकारी देते रहे. दिन भर के दौरन हुई गतिविधियों का आखों देखा हाल पढ़िए बीबीसी के संवाददाताओं की ज़ुबानी:

महाराष्ट्र में नागपुर से ज़ुबैर अहमद

ज़ुबैर अहमद

नागपुर में अब तक चुनाव शांतिपूण ढंग से चल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों का आना शुरू हो गया है. लेकिन फ़िलहाल मतदाताओं में बहुत ज़्यादा जोश नहीं दिख रहा है.

जब नागपुर के देहात में मैंने एक मतदाता से पूछा कि वे कितने उत्साहित हैं तो उनका कहना था, "मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूँ. क्योंकि मतदान के बाद यहाँ कोई नेता नहीं आता और न ही यहाँ की समस्याओं को हल करता है."

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से फ़ैसल मोहम्मद अली

फ़ैसल मोहम्मद अली

मैं बिलासपुर में मौजूद हूँ और यहाँ मतदाताओं में काफ़ी जोश देखा जा रहा है. कुछेक घटनाओं को छोड़ राज्य में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

नौजवान मतदाताओं में ख़ासा जोश देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वृद्ध नागरिकों के साथ-साथ पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखा जा रही है. राज्य के नक्सलवाद प्रभावित इलाक़ों में कुछ हिंसा हुई है.

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा से डैमियन ग्रमाटिकस

मैं दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूँ. इस इलाक़े में माओवादियों का ख़ासा प्रभाव है.पिछले दिनों माओवादी विद्रोहियों ने कई चुनाव अधिकारियों के दलों पर हमले किए हैं.

मैं जिस मतदान केंद्र में हूँ वहां मतदान बहुत धीमा है और अब तक 130 से 150 मतदाता ही वोट डालने के लिए आए हैं.

उत्तर प्रदेश में वाराणसी से पाणिनी आनंद

पाणिनी आनंद

बनारस और आस-पास के इलाक़ों में शुरू में मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई.

जो लोग किसी वजह से अभी तक अपना मत नहीं डाल सके हैं वो अब मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. अंतिम दौर में एक बार फिर मतदान धीमा हो गया है पर जोश में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण जारी है.

बनारस लोकसभा क्षेत्र के एक हज़ार से अधिक मतदान केंद्रों में से 103 को अतिसंवेदनशील बताया गया है और वहाँ केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया है.

बिहार के रोहतास में बुधवार को हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस बिहार से सटे सभी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. माओवादियों के प्रभाव वाले इलाक़े चंदौली, रॉबर्ट्सगंज और मिर्ज़ापूर में विशेष सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है.

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से नादिया परवेज़

नादिया परवेज़

गोरखपुर में मतदान शांतिपूण तरीके से चल रहा है. अनेक लोग अपना काम धंधा छोड़कर वोट देने को प्राथमिकता बनाते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं. सुबह मतदान कुछ धीमी गति से शुरु हुआ था लेकिन लोगों में उत्साह ज़रूर नज़र आया.

कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शिकायत की कि वे मतदान इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि या तो वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था या फिर उनके बारे में वोटर पहचान पत्र में ग़लत विवरण दे रखा था.

बिहार में नवादा से मणिकांत ठाकुर

मणिकांत ठाकुर

बिहार में छिटपुट हिंसा को छोड़कर राज्य में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. गया ज़िला के बांकेपुर थाना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर हुए नक्सलवादी हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

उनका कहना है कि नवादा में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी क़तारें देखी जा रही है और ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि यहां गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है.

मणिकांत के अनुसार नक्सल प्रभावी इलाक़ों में मतदान केंद्रों के साथ-साथ सड़कों और अन्य जगहों पर भी भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है जबकि सामान्य इलाक़ों में स्थिति आम दिनों जैसी है.

झारखंड के कोडरमा से सलमान रावी

सलमान रावी

झारखंड के कई देहाती इलाक़ों में माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का खा़सा असर है. वहाँ अनेक मतदान केंद्रों पर सन्नाटा है, जबकि शहरी इलाक़ों में थोड़ी सुगबुगाहट देखी जा रही है. कुल मिलाकर मतदाताओं में उत्साह में कमी है.

प्रशासन सख़्त रवैए के कारण शहरी इलाक़ों में कार, जीप के साथ-साथ दो पहिया वहनों को नहीं चलने दे रहा है. झारखंड के लातेहार में माओवादी विद्रोहियों ने सीमा सुरक्षा बल पर हमला कर दिया है और छह जवान मारे गए है जबकि पांच घायल हैं.

जम्मू-कश्मीर में जम्मू से बीनू जोशी

बीनू जोशी

भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के जम्मू लोकसभा क्षेत्र में छिटपुट हिंसा की ख़बरों को छोड़ कर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. शुरुआत में मतदान धीमा रहा है लेकिन बाद में तेज़ी देखी जा रही है और मतदान केंद्रों पर लोगों का आना जारी है.

मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर शर्मा के अनुसार रजौरी ज़िला में तीन मतदान केंद्रों में मामूली झड़पें हुई हैं और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को स्थिति पर क़ाबू पाने के लिए हवा में फ़ायरिंग करनी पड़ी है.

आंध्र प्रदेश में हैदराबाद से उमर फ़ारूक़

उमर फ़ारूक़

शांतिपूण मतदान जारी है और मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.

कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के ख़राब होने की ख़बरें हैं. अपना वोट देने के लिए प्रजा राज्यम पार्टी के अध्यक्ष और सिने स्टार चिरंजीवी हेलीकॉप्टर से आए थे. खम्मम ज़िले के मेदीपसाई गाँव में चुनाव बहिष्कार हुआ है.

लोगों ने इलाक़े में सड़क और विकास कार्य नहीं होने की वजह से चुनाव बहिष्कार किया है. हैदराबाद के बाहर राजेंद्रनगर में कई मतदाताओं ने हमसे मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत की.

असम में गुवाहाटी से सुबीर भौमिक

सुबीर भौमिक

छिटपुट गड़बड़ियों के साथ चुनाव जारी है. विपक्षी पार्टी के कई उम्मीदवारों ने फ़र्ज़ी वोटिंग का आरोप लगाया है. हालांकि सत्ताधारी कांग्रेस ने किसी गड़बड़ी से इनकार किया है.

वहीं कई जगहों पर कम उम्र के मतदाताओं के ज़रिए वोट डालने की ख़बरें हैं. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि वो किसी भी मतदाता को बग़ैर चुनाव पहचान पत्र के वोट नहीं डालने देंगे.

योगी आदित्यनाथयोगी का आकलन
योगी आदित्यनाथ का मानना है कि पूर्वांचल में भाजपा का प्रदर्शन सुधरेगा.
वुसतुल्ला ख़ानमीडिया में राष्ट्रभक्ति
वुसतुल्ला ख़ान इस ब्लॉग में चर्चा कर रहे हैं मीडिया की अंधराष्ट्रभक्ति की.
इससे जुड़ी ख़बरें
क्या होगा उत्तर प्रदेश में ?
15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>