|
46 केंद्रों पर दोबारा मतदान का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने सात राज्यों के 46 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. इनमें सबसे ज़्यादा 29 केंद्र आंध्र प्रदेश में हैं. इन केंद्रों पर पहले चरण के मतदान के दौरान अव्यवस्था की शिकायतें मिली थीं. उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 124 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कई स्थानों पर नक्सलवादियों ने मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया था. इधर दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ़ पांच दिन बचे हैं और इन जगहों पर चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है. दूसरी ओर शुक्रवार का दिन कई बड़े नेताओं के नामांकन का दिन रहा. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ग़ाज़ियाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया तो उत्तर प्रदेश में ही मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने पर्चा भरा. बिहार में रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने पाटलिपुत्र सीट से और फ़िल्म अभिनेता शेखर सुमन ने कांग्रेस पार्टी की ओर से पटना साहिब सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. लालू प्रसाद यादव सारण सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां पहले चरण में ही मतदान हो चुका है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने भी शुक्रवार को श्रीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया. वहीं दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने अपने दो नए उम्मीदवारों की घोषणा की. दक्षिणी दिल्ली से पार्टी ने रमेश कुमार और उत्तर पूर्व दिल्ली से जय प्रकाश अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों सीटें सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर की उम्मीदवारी वापस लिए जाने से खाली हुई थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कंधमाल से भाजपा उम्मीदवार गिरफ़्तार14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 रैली कांग्रेस की भाषण भाजपा नेता का14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'उत्तर भारतीय की पिटाई ने मजबूर किया'14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'ऐतिहासिक परिवर्तन का उदाहरण बनूंगा'14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण का प्रचार समाप्त 14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 राहुल ने भी आडवाणी पर निशाना साधा13 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||