|
मतदान बाद नक्सली हमले में कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में बारूदी सुरंग के धमाके में मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लेकर लौट रहे पाँच पुलिसकर्मी मारे गए हैं. चुनावकर्मियों का यह दल धरफरी गाँव से ईवीएम मशीन लेकर मुज़फ़्फ़रपुर आ रहा था. तभी संदिग्ध नक्सलियों ने देवरिया थाना के कर्पूरी चौक के पास हमला किया. विस्फोट इतना ताकतवर था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है. जब बीबीसी ने पटना स्थित पुलिस महानिदेशक के कंट्रोल रूम से संपर्क किया तो इस घटना की पुष्टि की गई. लेकिन हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इस क्षेत्र में गुरुवार को मतदान हुआ था. मतदान के दौरान झारखंड में भी नक्सली हिंसा हुई थी और गिरीडीह ज़िले में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. झारखंड के ही पूर्वी सिंहभूम के बंसडेरा में नक्सलियों ने मतदान में रुकावट डालने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसे नाकाम कर दिया. दूसरी ओर उपचुनाव आयुक्त आर बालाकृष्णन ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में क़रीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मुस्लिम वोट और अयोध्या-फ़ैज़ाबाद का चुनावी गणित..23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कहीं तेज़ तो कहीं धीमा मतदान23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दूसरे चरण में 55 प्रतिशत मतदान23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'सम्मान की रक्षा के लिए जेल गया'22 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पुणे: बसपा तोड़ पाएगी कलमाडी के वोट?23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||