|
मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में 15वीं लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार साम पाँच बजे समाप्त हो गया. देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले बीबीसी संवाददाताओं ने मतदान से जुड़ी हर जानकारी दी. मतदान का आंखों देखा हाल बीबीसी संवाददाताओं की ज़ुबानी: उत्तर प्रदेश में फ़ैज़ाबाद से रामदत्त त्रिपाठी
फ़ैज़ाबाद और आसपास के इलाक़ों में मतदान के लिए लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार छोटी होती गई. दोहपर बाद जब मैं गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के नरेंद्रपुर मतदान केंद्र पर पहुँचा तो स्थानीय पत्रकारों जानकारी दी कि यहाँ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राम प्रताप सिंह के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थकों ने कथित रूप से धक्कामुक्की की. राम प्रताप सिंह ने बीबीसी को बताया कि वे बूथ पर क़ब्ज़े की ख़बर मिलने के बाद वहाँ गए थे. निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए फ़ैज़ाबाद संसदीय क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 10 हज़ार जवान तैनात किए गए थे. पुलिस ने कहीं भी भीड़ जमा होने नहीं दी. कई जगह पुलिस ने चाय की दुकानें भी बंद करा दीं. ज़िलाधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि लोग अपने वाहनों से मतदान करने जा सकते हैं और इसे बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरके सिंह राठौड़ का कहना था कि मिलकिपुर और सुहावल जैसे सुदूर ग्रामीण इलाक़ों में भी शांति से मतदान हुआ. यह इलाक़ा समाजावादी पार्टी के बाहुबली प्रत्याशी मित्रसेन यादव का है. प्रशासन न वहाँ ख़ास चौकसी बरती. बिहार में पटना- हाजीपुर से रेणु अगाल
बिहार में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पहले चरण के मुक़ाबले काफ़ी शांतिपूर्ण रहा. मतदाओं में काफ़ी जोश दिखाई दिया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबीं-लंबी क़तारें देखी गईं. राज्य में कुछ स्थानों से बूथ पर क़ब्ज़ा करने की भी ख़बरें मिली हैं. राज्य के सीमावर्ती ज़िले पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में छिटपुट नक्सली हमले की भी ख़बरें है. पूर्वी चंपारण ज़िले के एक गाँव में बारूदी सुरंग विस्फोट में कुछ चुनावकर्मी घायल हो गए. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में लोगों में मतदान को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया. लोग अपने ज़रूरी काम निपटा कर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे. हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए महिलाओं में ज़बर्दस्त उत्साह दिखा. कई महिलाओं ने बताया कि वे विकास के आधार पर पर वोट करने आईं हैं जबकि कुछ का कहना था कि बदलाव ज़रुरी है. कई जगह मतदाताओं ने पहचान पत्र में गड़बड़ी की शिकायत की. झारखंड के राँची से सलमान रावी
झारखंड के देहाती इलाक़ों में माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का असर दिखा और कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहाँ कड़े सुरक्षा इंतज़ाम की वजह से कर्फ़्यू जैसे हालात नज़र आ रहे थे. शहरी इलाक़ों में थोड़ी सुगबुगाहट ज़रूर देखी गई. गिरडीह संसदीय क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट तो हुआ लेकिन उसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. वहीं पलामू ज़िले के मिदिनीनगर इलाक़े में नक्सलवादियों ने चियाँकी रेलवे स्टेशन भवन को विस्फ़ोटकों से उड़ा दिया. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ. भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में जम्मू से बीनू जोशी
भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की गति काफ़ी धीमी रही लेकिन मतदान शांतिपूर्ण रहा. कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या वोटरों से अधिक थी. उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में उधमपुर के साथ-साथ किश्तवाड़, डोडा, रामबन ज़िलों में भी स्थिति कोई अलग नहीं थी. वहाँ भी मतदान काफ़ी धीमी गति से हुआ. आंध्र प्रदेश में कुर्नूल से उमर फ़ारूक़
आंध्र प्रदेश में चुनाव के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. चुनावों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शाम तक लगभग 70 प्रतिशत मतादान हुआ. मतदान की समय सीमा होने के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की क़तार देखी गई. प्रदेश में चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे. कई मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के ख़राब होने की ख़बरें मिलीं. असम में गुवाहाटी से सुबीर भौमिक
असम में हुई चुनावी हिंसा में सेना और एसएसबी के एक-एक जवानों को चरमपंथियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. सुबह बारिश की वजह से मतदान की गति थोड़ी धीमी रही लेकिन धीर-धीरे मतदान में तेज़ी आ गई. महिलाओं और नौजवानों में मतदान को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ वोट डालने के लिए गुवाहाटी पहुँचे थे. उन्होंने दिसपुर के गवर्नमेंट हाईस्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया. मध्य प्रदेश में भोपाल से फ़ैसल मोहम्मद अली
मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा की ख़बरों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक ख़त्म हो गया. सुबह के मुक़ाबले दोपहर बाद मतदान में तेज़ी आई. दोपहर में कुछ मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी क़तारें भी देखी गईं. पहली बार मतदान कर रहे नौजवान मतदाताओं में मतदान को लेकर काफ़ी जोश रहा. राज्य के छिंदवाड़ा और बैतूल लोकसभा क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा हुई. इन क्षेत्रों में दस से अधिक गाँवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. उड़ीसा में भुवनेश्वर से संदीप साहू राज्य में छिटपुट राजनीतिक हिंसा के साथ दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया लेकिन कहीं से भी नक्सली हमले की ख़बर नहीं है. राज्य में 30-35 स्थानों पर इवीएम में गड़बडी की शिकायातें मिलीं. इसकी वजह से उन स्थानों पर मतदान कुछ देर के लिए रुका रहा. भुवनेश्वर में मतदाताओं में काफ़ी जोश देखा गया. मतदान केंद्रों पर सुबह लोगों की लंबी क़तारें देखी गईं लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया मतदान की रफ़्तार कम होती गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले चरण का मतदान समाप्त, कई जगह हिंसा16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा 16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की तैयारी 15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लोकतंत्र, अधिकार, विकास...कभी सुना है?15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 क्या होगा उत्तर प्रदेश में ?15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पूर्वांचल में हाशिए पर रहा विकास का मुद्दा15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||