BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 अप्रैल, 2009 को 23:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी
एक मतदान केंद्र पर खड़े मतदाता
पहले चरण में हुई नक्सली हिंसा में छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 19 लोगों की मौत हो गई थी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के मतदाता 140 सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें कांग्रेस के राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी, केंद्रीय मंत्री शरद पवार महाराष्ट्र के माढा, सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान बिहार के हाजीपुर से उम्मीदवार हैं.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है. उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.

दूसरे चरण में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

पहले चरण में हिंसा

पहले चरण में 16 अप्रैल को हुए मतदान में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में हुई चुनावी हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी.

दूसरे चरण में 2041 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 121 महिलाएँ शामिल हैं.

 मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें इसके लिए हम कोई भी क़सर नहीं छोड़ना चाहते हैं
आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी

जिन 140 सीटों के लिए मतदान होगा. उनमें आंध्र प्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 17, मध्य प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, त्रिपुरा की दो, उत्तर प्रदेश की 17 और झारखंड की आठ सीटें शामिल हैं.

मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पाँच बजे तक होगा जबकि नक्सल हिंसा से प्रभावित इलाक़ों में यह तीन बजे ही ख़त्म हो जाएगा.

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहा है. दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश की 140 और उड़ीसा की 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले ही झारखंड के लातेहार ज़िले में नक्सलियों ने हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर एक पूरी यात्री ट्रेन को अपने कब्ज़े में लेकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं.

इस पैसेंजर ट्रेन में क़रीब पाँच सौ यात्री सवार थे हालाँकि नक्सलियों ने ट्रेन को बाद में छोड़ दिया. दूसरे चरण में झारखंड में लोकसभा की आठ सीटों के मतदान होगा.

संगीन के साए में मतदान
मतदान के लिए पहले ही चरण की तरह कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं

आंध्र प्रदेश का हाल

बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सभी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं.

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के एक लाख बीस हज़ार जवानों को तैनात किया गया है.

प्रदेश में लोकसभा की 20 सीटों के लिए 154 और विधानसभा की 140 सीटों के लिए 1822 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईवी सुब्बाराव ने कहा, "राज्य के समस्याग्रस्त इलाक़ों में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर हमारा विशेष जोर है."

उन्होंने कहा, "मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें इसके लिए हम कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं."

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और फ़िल्म अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी के भाग्य का फ़ैसला होगा.

भारतीय आम चुनावचुनाव का पहला चरण
भारतीय आम चुनाव के पहले चरण पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
वोटिंग मशीनकहां और कब मतदान
किस लोकसभा क्षेत्र में कब मतदान होना है इसका लेखाजोखा यहां प्रस्तुत है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान
17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
भाजपा लोकसभा चुनावों से सबक लेगी
05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
एक्ज़िट पोल पर रोक लगाने से इनकार
26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
एक्ज़िट पोल और उसके बाद का विवाद
23 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>