|
दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के मतदाता 140 सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें कांग्रेस के राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी, केंद्रीय मंत्री शरद पवार महाराष्ट्र के माढा, सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान बिहार के हाजीपुर से उम्मीदवार हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है. उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. दूसरे चरण में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण में हिंसा पहले चरण में 16 अप्रैल को हुए मतदान में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में हुई चुनावी हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी. दूसरे चरण में 2041 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 121 महिलाएँ शामिल हैं. जिन 140 सीटों के लिए मतदान होगा. उनमें आंध्र प्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 17, मध्य प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, त्रिपुरा की दो, उत्तर प्रदेश की 17 और झारखंड की आठ सीटें शामिल हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पाँच बजे तक होगा जबकि नक्सल हिंसा से प्रभावित इलाक़ों में यह तीन बजे ही ख़त्म हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहा है. दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश की 140 और उड़ीसा की 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले ही झारखंड के लातेहार ज़िले में नक्सलियों ने हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर एक पूरी यात्री ट्रेन को अपने कब्ज़े में लेकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. इस पैसेंजर ट्रेन में क़रीब पाँच सौ यात्री सवार थे हालाँकि नक्सलियों ने ट्रेन को बाद में छोड़ दिया. दूसरे चरण में झारखंड में लोकसभा की आठ सीटों के मतदान होगा.
आंध्र प्रदेश का हाल बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सभी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के एक लाख बीस हज़ार जवानों को तैनात किया गया है. प्रदेश में लोकसभा की 20 सीटों के लिए 154 और विधानसभा की 140 सीटों के लिए 1822 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईवी सुब्बाराव ने कहा, "राज्य के समस्याग्रस्त इलाक़ों में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर हमारा विशेष जोर है." उन्होंने कहा, "मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें इसके लिए हम कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं." विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और फ़िल्म अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी के भाग्य का फ़ैसला होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण का मतदान समाप्त, कई जगह हिंसा16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 46 केंद्रों पर दोबारा मतदान का आदेश17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 चुनाव के पाँचवें चरण की अधिसूचना जारी17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 छिटपुट हिंसा और गड़बड़ियों के बीच मतदान पूरा23 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा लोकसभा चुनावों से सबक लेगी05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस एक्ज़िट पोल पर रोक लगाने से इनकार26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस एक्ज़िट पोल और उसके बाद का विवाद23 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||