|
मतदान करना अनिवार्य बनाएँ: आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि भारत में संविधान में संशोधन कर मतदान को अनिवार्य बनाना चाहिए और लोकसभा-विधानसभा की पाँच साल की अवधि निर्धारित की जानी चाहिए. गुजरात में गांधीनगर में अपना वोट देने के बाद आडवाणी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मिलकर इन मुद्दों पर विचार करना चाहिए और साथ ही भारतीय चुनाव आयोग को भी इन पर विचार करना चाहिए. उनका कहना था कि भारत ने ब्रिटेन की लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाया है लेकिन 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों वाले इस देश में ये सबसे उपयुक्त प्रणाली नहीं है. 'पाँच साल की अवधि हो' उनका कहना था कि विधानसभाओं और लोकसभा की पूरी पाँच साल की अवधि होनी चाहिए और इन्हें पहले भंग करने का विकल्प नहीं होना चाहिए. लालकृष्ण आडवाणी का कहना था, "मेरे दो सुझाव हैं. संविधान में परिवर्तन होना चाहिए. लोकसभा और विधानसभाओं की पूरी पाँच साल की अवधि हो. यदि किसी दल की सरकार बहुमत खो देती है तो कोई और दल सरकार बनाए. मतदान करना भी अनिवार्य बनाया जाना चाहिए." उनका कहना था कि चुनाव की तिथियाँ भी पहले से भी निर्धारित होनी चाहिए क्योंकि इस तरह की गर्मी में निश्चित तौर पर मतदान प्रभावित होता है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी होगी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सबसे बड़े गठबंधन के रूप में सामने आएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात चुनाव में चर्चा मोदी के इर्द-गिर्द29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कश्मीर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'आतंकवाद पर प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं'29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी30 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||