|
लाल कृष्ण आडवाणी की वेबसाइट लॉन्च | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी के चुनाव अभियान में तेज़ी के लिए शनिवार को उनके नाम पर वेबसाइट लॉन्च की गई. lkadvani.in नाम की इस वेबसाइट का उदघाटन लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर जनरल एसके सिन्हा ने किया. इससे पहले, भाजपा ने लाल कृष्ण आडवाणी की जीवनी, मेरा देश मेरा जीवन, के नाम पर एक वेबसाइट mycountrymylife.com की शुरूआत की थी. भाजपा का दावा है कि इस वेबसाइट पर काफी हिट्स आ रहे हैं जो इस बात का सूचक है कि लोगों की इस वेबसाइट में रुचि है. पार्टी की कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक संपर्क साधने की है. इस मौके पर आडवाणी ने इंटरनेट को 20वीं शताब्दी में मानव विकास में तीसरा सबसे बड़ा अविष्कार बताया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 10 करोड़ नए मतदाता होंगे और पार्टी का लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा युवा वर्ग तक पहुँचना है. ओबामा का असर आडवाणी की ये वेबसाइट कई मायनों में अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में विजयी रहे बराक ओबामा से प्रभावित लगती है. जिस एक शब्द को ओबामा ने अपने चुनाव अभियान में सबसे ज्यादा प्रयोग किया वो था अंग्रेज़ी शब्द चेंज यानी बदलाव. आडवाणी की इस वेबसाइट को खोलें तो खुद आडवाणी आपका स्वागत करते हैं जिसमें वो अपने सपनों के भारत की बातें करते हैं. अपने करीब दो मिनट के स्वागत भाषण में आडवाणी ओबामा की तर्ज पर चेंज यानी बदलाव की बात करते हैं. अपने भाषण में आडवाणी उस वक़्त को याद करते हैं जब चुनाव बड़ी रैलियाँ और सभाएं करके लड़ा जाता था. रेडियो सरकार के कब्ज़े में होता था. लेकिन आज समय बदला है और ऐसा समय आया है जब ओबामा को पूरी दुनिया में देखा जाता है. अंग्रेज़ी और हिंदी में उपलब्ध इस वेबसाइट में लाल कृष्ण आडवाणी के जीवन, भाषण, साक्षात्कार, यात्रा के कार्यक्रम, चुनाव अभियान की जानकारी के अलावा पार्टी की प्रेस विज्ञप्तियां मिलेंगी. वेबसाइट पर आतंकवाद, राम सेतु, विदेश नीति आदि विषयों पर आडवाणी की टिप्पणियाँ दी गई हैं. एक और ग़ौर करनेवाली बात यह है कि वेबसाइट के पहले पन्ने पर एक छोटे से बॉक्स में तेलंगाना राज्य के नक्शे के साथ लिखा है- जय तेलंगाना. उल्लेखनीय है कि तेलंगाना मुद्दे को आंध्र प्रदेश में एक महत्वपूर्ण मुद्दे के तौर पर देखा जा रहा है और कांग्रेस पार्टी पर ख़ासा दबाव है कि वो तेलंगाना मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पिछले साल मैं रिटायर होना चाहता था'02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव के लिए कमर कसने की अपील29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी कैसे निभाएँगे नई ज़िम्मेदारी?15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने आडवाणी की कई रैलियाँ टालीं06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री राजनीति नहीं समझते: आडवाणी14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के बयान से भाजपा नाराज़11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लालकृष्ण आडवाणीः एक संक्षिप्त परिचय10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||