BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 दिसंबर, 2007 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालकृष्ण आडवाणीः एक संक्षिप्त परिचय
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा का लौह पुरुष भी कहा जाता रहा है
भारतीय जनता पार्टी के जिन नामों को पूरी पार्टी को खड़ा करने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक लाने का श्रेय जाता है उसमें सबसे आगे की पंक्ति का नाम है लालकृष्ण आडवाणी का.

लालकृष्ण आडवाणी कभी पार्टी के कर्णधार कहे गए, कभी लौह पुरुष और कभी पार्टी का असली चेहरा. कुल मिलाकर पार्टी के आजतक के इतिहास का अहम अध्याय हैं लालकृष्ण आडवाणी.

आठ नवंबर, 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में लालकृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ था. पिता का नाम था केडी आडवाणी और माँ का नाम ज्ञानी आडवाणी था.

विभाजन के बाद भारत आ गए आडवाणी ने 25 फ़रवरी, 1965 को कमला आडवाणी को अपने पारिवारिक जीवन का हमसफ़र बनाया. आडवाणी के दो बच्चे हैं.

लालकृष्ण आडवाणी की शुरुआती शिक्षा तो लाहौर में ही हुई पर बाद में भारत आकर उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक किया.

राजनीतिक जीवन

वर्ष 1951 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की. तब से लेकर 1957 तक आडवाणी पार्टी के सचिव रहे.

लालकृष्ण आडवाणी
वाजपेयी के विकल्प के तौर पर आडवाणी के नाम को सामने लाया गया है

वर्ष 1973 से 1977 तक आडवाणी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व संभाला.

वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद से 1986 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के महासचिव रहे. इसके बाद 1986 से 1991 तक पार्टी के अध्यक्ष पद का ज़िम्मा भी उन्होंने संभाला.

इसी दौरान वर्ष 1990 में राममंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली. हालांकि आडवाणी को बीच में ही गिरफ़्तार कर लिया गया पर इस यात्रा के बाद आडवाणी का राजनीतिक कद और बड़ा हो गया.

1990 की रथयात्रा ने लालकृष्ण आडवाणी की लोकप्रियता को चरम पर पहुँचा दिया था. वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें आडवाणी का नाम भी शामिल है.

लालकृष्ण आडवाणी तीन बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.

सत्ता के गलियारों में

आडवाणी चार बार राज्यसभा के और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे. वर्तमान में भी वो गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं.

लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी किताबों, संगीत और सिनेमा में ख़ासी रुचि रखते हैं

वर्ष 1977 से 1979 तक पहली बार केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री की हैसियत से लालकृष्ण आडवाणी ने दायित्व संभाला. आडवाणी इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री रहे.

आडवाणी ने अभी तक के राजनीतिक जीवन में सत्ता का जो सर्वोच्च पद संभाला है वह है एनडीए शासनकाल के दौरान उपप्रधानमंत्री का.

लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटलबिहारी वाजपेयी के नेत़ृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री बने और फिर इसी सरकार में उन्हें 29 जून, 2002 को उपप्रधानमंत्री पद का दायित्व भी सौंपा गया.

भारतीय संसद में एक अच्छे सांसद के रूप में आडवाणी अपनी भूमिका के लिए कभी सराहे गए तो कभी पुरस्कृत भी किए गए.

अटल बिहारी वाजपेयी'विघ्नों ने घेरा...'
भाजपा की बैठक में वाजपेयी नहीं पहुँचे पर उनका ख़त चर्चा में रहा..
अटल बिहारी वाजपेयीवाजपेयी का 'संन्यास'
पांचजन्य के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी ने संन्यास लेने की इच्छा जताई है.
आडवाणीआडवाणी-एक मुलाकात
राजनीति से दूर, जीवन के अनकहे पहलुओं पर आडवाणी का इंटरव्यू.
आडवाणीपोटा जैसा क़ानून लाएँगे
आडवाणी का कहना है कि सत्ता मिलने पर उनकी पार्टी पोटा जैसा क़ानून लाएगी.
लालकृष्ण आडवाणीभारत सुरक्षा यात्रा?
आडवाणी और राजनाथ की भारत सुरक्षा यात्रा का मक़सद क्या है?
आडवाणीपार्टी का असली चेहरा
लालकृष्ण आडवाणी कट्टरपंथी हिंदुत्व की राजनीति करते रहे हैं.
लालकृष्ण आडवाणी'बहुत कुछ सीखा है'
आडवाणी मानते हैं कि पिछले 15 दिनों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>