BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पिछले साल मैं रिटायर होना चाहता था'
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने अपनी आत्मकथा में कई संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणियाँ की हैं
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि पिछले साल नवंबर में जब वो 80 साल के हुए थे तो उन्होंने राजनीति से रिटायर होने के बारे में सोचा था.

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने रिटायर होने के बारे में इसलिए सोचा था क्योंकि उनको लग रहा था कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने पर्याप्त काम कर लिया है.

उनका कहना था,'' जब मैंने किताब लिखना शुरू किया तो मेरे ज़हन में कहीं रिटायर होने की बात थी.''

माई कंट्री, माई लाइफ़ को पूरा करने के बाद मुझे लगा कि एक बड़ा काम पूरा हो गया है. मैं अपने मित्रों से कहता रहा हूँ कि व्यक्ति को उस वक्त रिटायर हो जाना चाहिए जब उसकी सेहत साथ दे रही हो
लालकृष्ण आडवाणी

उनसे रिटायर के आशय के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, जी हाँ, राजनीति से अवकाश.

आडवाणी का कहना था,'' माई कंट्री, माई लाइफ़ को पूरा करने के बाद मुझे लगा कि एक बड़ा काम पूरा हो गया है. मैं अपने मित्रों से कहता रहा हूँ कि व्यक्ति को उस वक्त रिटायर हो जाना चाहिए जब उसकी सेहत साथ दे रही हो.''

विपक्ष के नेता का कहना था कि उनको अवकाश लेने का ख्याल उस समय फिर आया जब पिछले साल दिसंबर में मेरा नाम अगले प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किया गया था.

उनका कहना था,''मुझे लगा कि ऐसा करना पार्टी के हित में नहीं होगा.''

लालकृष्ण आडवाणी'विचारों पर अडिग रहें'
आत्मकथा के विमोचन के बाद लालकृष्ण आडवाणी से बीबीसी की विशेष बातचीत.
लाल कृष्ण आडवानी (फ़ाइल फ़ोटो)आडवाणी की 'ताजपोशी'
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की नई पारी पर रेणु अगाल की विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने आडवाणी की कई रैलियाँ टालीं
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव के लिए कमर कसने की अपील
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मनमोहन सिंह सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री'
13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अगले साल मध्यावधि चुनाव निश्चित'
22 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>