BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मनमोहन सिंह सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री'
लालकृष्ण आडवाणी
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री को आडे हाथों लिया है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भारत अमरीका परमाणु समझौते पर रुख़ नरम करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की है और उन्हें सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री बताया है.

परमाणु समझौते पर अपना रुख़ बदलने के लिए जहाँ वामपंथी दलों ने प्रधानमंत्री की सराहना की है वहीं भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

आडवाणी ने जारी एक बयान में कहा कि परमाणु समझौते पर अपने रुख़ में परिवर्तन करके मनमोहन सिंह ने इस पद की वजह से जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता हासिल की थी, वह भी गवां दी है.

विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी का कहना था कि मनमोहन सिंह का यह कहना कि परमाणु समझौता न होने से जीवन ख़त्म नहीं हो जाता, उन्हें देश का अब तक का सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री साबित करता है.

'कमज़ोर प्रधानमंत्री'

आडवाणी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार मई, 2004 में गठन के समय से ही कमज़ोर रहा है और शुक्रवार के बदलाव के बाद उसका पतन होता चला जाएगा.

 मनमोहन सिंह का यह कहना कि परमाणु समझौता न होने से जीवन ख़त्म नहीं हो जाता, उन्हें देश का अब तक का सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री साबित करता है.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी

उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एकाएक पीछे हटकर यह साबित कर दिया है कि उनका कोई सिद्धांत नहीं है.

आडवाणी का कहना था कि जैसे ही उन्हें इसका अहसास हो गया कि यह समझौता सरकार को ले डूबेगा, उन्होंने अपने रुख़ में परिवर्तन कर लिया.

आडवाणी का कहना था कि संसद के अधिकांश सदस्य ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक समुदाय, सुरक्षा विशेषज्ञ और विदेश नीति विशेषज्ञ भी इस समझौते के ख़िलाफ़ थे.

उन्होने कहा कि वामदल भी इसके विरोधी थे, लेकिन उनका विरोध अमरीका को लेकर था. इसके विपरीत भाजपा ने अपने विरोध में कहा था कि इस समझौते में राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों की अनदेखी की गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा का यह मत है कि यह समझौता बराबरी के आधार पर होना चाहिए और अमरीका के सामने सामरिक सुरक्षा, संप्रभुता और आत्मनिर्भरता को गिरवी नहीं रखा जाना चाहिए.

भारत का परमाणु संयंत्रभारत का परमाणु सफ़र
भारत के परमाणु कार्यक्रम में कई उतार-चढ़ाव आए. एक विश्लेषण.
आडवाणीभाजपा: दिशा और दशा
भाजपा की वर्तमान स्थिति और अंदरूनी राजनीतिक पर रेहान फ़ज़ल की विवेचना.
भारत का एक परमाणु रिएक्टरनफ़ा-नुकसान...
भारत और अमरीका के बीच हुए परमाणु समझौते के फ़ायदे-नुकसान पर विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
बयानों में नरमी से वामपंथी उत्साहित
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'यूपीए सरकार को कोई ख़तरा नहीं'
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर कांग्रेस की 'सफ़ाई'
21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
क्या यह मनमोहन-सोनिया की हार है?
13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बातचीत के लिए समयसीमा नहीं: बारादेई
10 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर बैठक फिर बेनतीजा
09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
''परमाणु मुद्दे पर बातचीत नहीं''
09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>