 | | | बारादेई ने परमाणु सहयोग के क्षेत्र में भारत का समर्थन किया है |
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि भारत के साथ सुरक्षा उपायों से जुड़े समझौते पर बातचीत के लिए कोई समयसीमा नहीं है और एजेंसी तबतक इंतज़ार कर सकती है जब तक 'घरेलू स्तर पर राजनीतिक बातचीत' पूरी नहीं हो जाती. विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत के बाद बारादेई ने कहा कि भारत की तेज़ आर्थिक प्रगति को बरकरार रखने के लिए ज़रुरी है कि भारत को परमाणु सहयोग के क्षेत्र में लाया जाए. बारादेई के अनुसार प्रणब मुखर्जी ने उन्हें अमरीका के साथ हुए 123 समझौते के बारे में जानकारी दी. बारादेई ने कहा कि वो चाहते हैं कि न्यूकलियर सप्लायर्स ग्रुप के 45 देशों ने भारत पर जो प्रतिबंध लगाए हैं वो हटें ताकि भारत परमाणु सहयोग के क्षेत्र में अग्रणी देश बन सके. भारत अमरीका परमाणु संधि पर वाम दलों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर बारादेई ने सतर्क जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा उपायों पर समझौते के लिए कोई समयसीमा नहीं है. बारादेई की मुलाक़ात विदेश सचिव शिवशंकर मेनन से भी हुई है. अमरीका के साथ परमाणु संधि के बाद भारत को आईएईए के साथ सुरक्षा उपायों पर भी समझौता करना है. जबतक आईएईए के साथ भारत का समझौता नहीं होता तब तक अमरीकी कांग्रेस परमाणु संधि को अंतिम अनुमति नहीं दे सकती है. |