|
भाजपा ने आडवाणी की कई रैलियाँ टालीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर जानलेवा हमले के ख़तरों को देखते हुए उनकी कई रैलियाँ और संकल्प यात्राएँ टाल दी हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर, कर्नाटक के दवांगेरे और दिल्ली में प्रस्तावित रैलियाँ निर्धारित समय पर ही होंगी. उत्तर प्रदेश के रामपुर में 10 फरवरी को होने वाली रैली भी टल गई है. इसे "सुरक्षा संकल्प रैली" नाम दिया गया था. हाल में रामपुर में ही सीआरपीएफ कैंप पर चरमपंथी हमला हुआ था. अगले चुनावों के लिए भाजपा और राजग की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार आडवाणी केंद्र सरकार ख़िलाफ़ माहौल बनाने के लिए बुधवार को जबलपुर से एक महीने लंबी "संकल्प यात्रा" शुरू करने वाले थे. पार्टी ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा की थी. अब जबलपुर की रैली तो होगी लेकिन लेकिन केंद्र सरकार के सुरक्षा सलाहकार के आग्रह का ख़्याल रखते हुए यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक में 13 फरवरी और दिल्ली में 21 फरवरी को होने वाली रैलियाँ भी स्थगित नहीं की गई हैं. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने आडवाणी से मिलकर उन्हें कम से कम एक महीने के लिए सार्वजनिक सभाओं से परहेज़ करने का अनुरोध किया था. आडवाणी इससे पहले भी देश भर में कई यात्राएँ कर चुके हैं. भाजपा को सत्ता तक पहुँचाने में उनकी राम राथ यात्रा को मील का पत्थर माना जाता है. 'नई तारीख़ 20 मार्च के बाद' संकल्प यात्रा के तहत आडवाणी को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा और दिल्ली में सभाएँ करनी थीं.
पार्टी ने कहा है कि स्थगित रैलियों के लिए 20 मार्च के बाद की नई तारीख़ तय की जाएगी. आडवाणी के घर पर पार्टी के नेताओं की बैठक में रैलियाँ टालने का निर्णय लिया गया. पार्टी उपाध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार ने हमें बताया कि उनके पास आडवाणी जी को ख़तरे की विश्वसनीय खुफ़िया जानकारी है. इस पर विचार करने के बाद हमने तय किया है कि कुछ रैलियाँ स्थगित कर दी जाएँ." पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "हमारा मानना है कि सुरक्षा सलाहकार की सलाह को नज़रअंदाज करना ठीक नहीं था इसलिए कुछ समय के लिए रैलियाँ स्थगित की गई हैं." स्वराज ने जोर देकर कहा कि पार्टी ने किसी भय में रैलियों को स्थगित नहीं किया है. उन्होंने कहा, "अगर हम डरे होते तो सबसे पहले जबलपुर की रैली को रद्द करते. अगर हम जबलपुर में रैली कर रहे हैं तो डरने का सवाल कहाँ पैदा होता है?" 'सुरक्षा की समीक्षा'
समाचार एजेंसियों का कहना है कि केंद्र सरकार को खुफ़िया ख़बर मिली है कि पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने दाऊद इब्राहिम को आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए कहा है. गृह मंत्रालय ने इस खुफ़िया जानकारी के बाद दोनों नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. पीटीआई के अनुसार इस बीच केंद्र सरकार ने ख़तरों को देखते हुए आडवाणी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आडवाणी से मुलाक़ात में नारायणन ने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा की समीक्षा करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अपने दोनों नेताओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करने की माँग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें संकल्प यात्रा के दौरान सुरक्षा की चिंता05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'यूपीए सरकार जनसमर्थन खो चुकी है'27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़'23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी कैसे निभाएँगे नई ज़िम्मेदारी?15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री राजनीति नहीं समझते: आडवाणी14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लालकृष्ण आडवाणीः एक संक्षिप्त परिचय10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुप्तचर विभाग बेहतर काम करे: आडवाणी23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||