|
संकल्प यात्रा के दौरान सुरक्षा की चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा चिंताओं के बावजूद भाजपा ने स्पष्ट किया है कि उनकी संकल्प यात्रा जारी रहेगी. हालांकि कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने के संकेत मिले हैं. हालांकि पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर जो चिंताएं व्यक्त की गई हैं उनके मद्देनज़र कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. सुषमा स्वराज ने बताया कि जबलपुर की रैली और 21 फरवरी को महिला आरक्षण पर बुलाई गई विशाल रैली के लिए लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा का कार्यक्रम यथावत रहेगा पर आगे कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. आडवाणी मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से बुधवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. आडवाणी की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने सोमवार को आडवाणी से मुलाक़ात की थी. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' यदि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पार्टी के नेताओं को कुछ बताते हैं तो वह बात सार्वजनिक करने की नहीं होती है. और जब भी किसी संभावित ख़तरे की बात बताई जाती है तो हम आवश्यक सावधानी बरतते हैं.'' भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जबलपुर से आडवाणी के अभियान की शुरुआत तय कार्यक्रम के अनुसार हो रही है और आगे भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ग़ौरतलब है कि इसके पहले भाजपा ने केंद्र सरकार से लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव के लिए कमर कसने की अपील29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'यूपीए सरकार जनसमर्थन खो चुकी है'27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा में चुनावी रणनीति पर चर्चा26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़'23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी कैसे निभाएँगे नई ज़िम्मेदारी?15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री राजनीति नहीं समझते: आडवाणी14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||