BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 फ़रवरी, 2008 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संकल्प यात्रा के दौरान सुरक्षा की चिंता
आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी संकल्प यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा चिंताओं के बावजूद भाजपा ने स्पष्ट किया है कि उनकी संकल्प यात्रा जारी रहेगी. हालांकि कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने के संकेत मिले हैं.

हालांकि पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर जो चिंताएं व्यक्त की गई हैं उनके मद्देनज़र कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.

सुषमा स्वराज ने बताया कि जबलपुर की रैली और 21 फरवरी को महिला आरक्षण पर बुलाई गई विशाल रैली के लिए लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा का कार्यक्रम यथावत रहेगा पर आगे कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.

आडवाणी मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से बुधवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

आडवाणी की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने सोमवार को आडवाणी से मुलाक़ात की थी.

 यदि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पार्टी के नेताओं को कुछ बताते हैं तो वह बात सार्वजनिक करने की नहीं होती है. और जब भी किसी संभावित ख़तरे की बात बताई जाती है तो हम आवश्यक सावधानी बरतते हैं
प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' यदि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पार्टी के नेताओं को कुछ बताते हैं तो वह बात सार्वजनिक करने की नहीं होती है. और जब भी किसी संभावित ख़तरे की बात बताई जाती है तो हम आवश्यक सावधानी बरतते हैं.''

भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जबलपुर से आडवाणी के अभियान की शुरुआत तय कार्यक्रम के अनुसार हो रही है और आगे भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले भाजपा ने केंद्र सरकार से लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी है.

लालकृष्ण आडवाणीसख़्ती बरती जाए
आडवाणी ने कहा कि 'आतंकवादियों' के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती जाए..
इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव के लिए कमर कसने की अपील
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'यूपीए सरकार जनसमर्थन खो चुकी है'
27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भाजपा में चुनावी रणनीति पर चर्चा
26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़'
23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>