|
'गुजरात चुनाव राजनीति में मुख्य मोड़' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि गुजरात में मिली चुनावी जीत राष्ट्रीय राजनीति में अहम पड़ाव है. उन्होंने गुजरात में भाजपा की जीत को शानदार बताते हुए कहा कि लोगों ने कांग्रेस के 'दुष्प्रचार' के ख़िलाफ़ मतदान किया है और यह राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी की दमदार वापसी का संकेत दे रही है. उन्होंने गुजरात चुनाव की तुलना 1971 के आम चुनाव से की जब पूरा विपक्ष इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ साक्षा मंच पर था. आडवाणी का कहना था, "आज भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. मेरी पार्टी ने निर्णायक अंदाज़ में दिखाया है कि लोगों ने सुशासन, विकास और सफल नेतृत्व के पक्ष में वोट दिया है." गुजरात में पार्टी की जीत के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा, "हमारे देश में विधानसभा चुनाव होते रहते हैं लेकिन ऐसा बिरले ही होता है कि किसी एक राज्य का जनादेश राष्ट्रीय राजनीति में अहम मोड़ साबित हो जाए." आडवाणी ने कहा कि संकेत साफ हैं कि अगले संसदीय चुनावों में भाजपा प्रबल दावेदार होगी. उन्होंने गुजरात में मिली जीत के लिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उधर मोदी ने भी कहा कि गुजरात का चुनाव परिणाम भारतीय राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन लाएगा. 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 117 सीटें लेकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बीजेपी में खुशी, कांग्रेस ग़मगीन23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नरेंद्र मोदी की सुरक्षा कड़ी की गई23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सीएम था और सीएम रहूंगा'23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा की जीत पर तीखी प्रतिक्रियाएँ भी23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफ़र23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ये 'हिंदुत्व' नहीं 'मोदीत्व' की जीत23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया, मोदी से चुनाव आयोग नाराज़22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||