|
गुजरात में 63-65 फ़ीसदी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 63 से 65 फ़ीसदी के बीच मतदान होने की ख़बर है. इस चरण के तहत उत्तरी और मध्य गुजरात की 95 सीटों के लिए वोट डाले गए. दिल्ली में हुई निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में उप चुनाव आयुक्त जयप्रिय प्रकाश ने बताया कि शाम पांच बजे तक 63-65 फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि गोधरा में 53 से 55 फ़ीसदी के बीच वोट पड़े. उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मौजूदगी के कारण शाम पांच बजे के बाद भी मतदान जारी था. उन्होंने बताया कि आणंद जिले ते अंतर्गत जेतपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जयंतीबेन पाटिल के ख़िलाफ़ हथियार रखने के मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है. उप चुनाव आयुक्त ने बताया कि सुचारू मतदान संपन्न कराने के लिए लगभग छह हजार वीडियो कैमरे भी लगाए गए थे. मददान का रूख राज्य से मिली ख़बरों के अनुसार शुरूआत में धीमा मतदान चल रहा था. लेकिन हल्की ठंड के बावजूद दोपहर बाद धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी थी. शहरों के मतदान केंद्रों के बाहर वोट देने के लिए लंबी कतारें थीं और युवाओं के साथ बुज़ुर्ग भी इन कतारों में लगे हुए देखे गए थे. हालांकि ग्रामीण इलाक़ों में मतदान की गति धीमी रही थी. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र मणिनगर में भी मतदान केंद्रों के बाहर भी लोगों की लंबी कतारें लगी थीं. मिल्लतपुर और जमालपुर जैसे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा मतदान होने की ख़बर है. वर्ष 2002 में दंगों का केंद्र रहे गोधरा में अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान सुबह धीमा रहा था लेकिन यहां लगभग 53 फ़ीसदी मतदान हुआ. नरेंद्र मोदी ने सरखेज़ निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला था और इस चुनाव में अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत का दावा किया है. भाजपा के शार्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शहर के शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के खानपुर मतदान केंद्र पर वोड डाला था. बातचीत में उन्होंने कहा कि गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश में भी उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी. दूसरा चरण पहले चरण में 11 दिसंबर को 87 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. इसमें लगभग 60 फ़ीसदी वोट पड़े थे.
चुनाव में कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सीधी टक्कर है. दूसरे चरण में राज्य के 9 ज़िलों में फैले 95 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 574 कंपनियां लगाई गईं थीं. इन क्षेत्रों में कुल 20 हज़ार 544 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. अंतिम चरण में 599 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा ने सभी 95 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है जबकि कांग्रेस के 92 सीटों पर उम्मीदवार हैं. शेष सीटें उसने अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पांच और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. सीधा मुक़ाबला रखियाल और गांधीनगर में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और मतार सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार नरहरी अमीन और भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में खडे कांग्रेसी बागी देव सिंह ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में उत्तरी और मध्य गुजरात में भाजपा ने बाजी मारी थी. उत्तरी गुजरात की 53 सीटों में से 31 भाजपा ने जीती थी और 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. मध्य गुजरात की 42 सीटों में से भाजपा ने 38 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने केवल चार सीटें ही जीती थीं. दूसरे चरण में जिन लोगों के भाग्य का फ़ैसला होना है उनमें मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, अशोक भट्ट, कौशिक पटेल, अमित शाह और आनन्दीबेन पटेल और कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरी अमीन शामिल हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात चुनावों का तीसरा कोण11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात में 60 प्रतिशत मतदान11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात: पहले दौर के लिए मतदान 10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात विधानसभा चुनाव: कांटे की टक्कर10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||