BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 दिसंबर, 2007 को 15:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़

गुजरात चुनाव
नरेंद्र मोदी के क़द का और कोई नेता भी तो नहीं है गुजरात में
किसी भी पत्रकार के लिए सबसे टेढ़ा और खतरनाक प्रश्न होता है जब चुनावों के संदर्भ में उससे यह पूछा जाता है कि वह बताएँ कि चुनावों में क्या होने वाला है, आपको क्या लगता है, कौन जीतेगा चुनाव.

अब इस तरह के प्रश्न का उत्तर तो सिर्फ़ वह दे सकते हैं जिनमें या तो गजब की दूरदृष्टि हो या जबर्दस्त दुस्साहस. चूँकि मुझ में दोनों की ही कमी है इसलिए यह आकलन राजनीतिक संभावनाओं को ही आपके समक्ष रखने तक सीमित रहेगा.

अगर हम इन चुनावों का परंपरागत राजनीतिक पैमानों पर आकलन करेंगे तो नरेंद्र मोदी की स्थिति कमजोर पाएंगे. मैं बताता हूँ क्यों?

तीसरी बार सरकार

नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए वोट माँग रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में वामदलों के अलावा ऐसा कोई उदाहरण हाल की भारतीय राजनीति में नहीं है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार चुनाव जीतने में कामयाब हुआ हो.

 नरेंद्र मोदी से बड़ा नेता इस समय गुजरात में कोई नहीं है. वो चुनावों के केंद्र बिंदु हैं और इन विधानसभा चुनावों का एकमात्र मुद्दा भी जैसे मोदी ही हैं.

तो पहला कारण जो मोदी के चुनाव जीतने के विपरीत जाता है वह है उनका पिछले इतने वर्षों से लगातार सरकार में रहना जिसे अंग्रेज़ी में एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर कहते हैं.

दूसरा कारण है विपक्ष का एक जुट होना. काँग्रेस मोदी को हटाने के लिए एकजुट है और 2002 के चुनावों कि ग़लती सुधारने की कोशिश में एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

तीसरी समस्या जिससे मोदी जूझ रहे हैं वह है भितरघात की. केशुभाई पटेल, काशीराम राणा, प्रवीण तोगड़िया, सुरेश मेहता इत्यादि सभी हर क़ीमत पर मोदी की हार चाहते हैं. मतलब यह कि हिंदुत्व परिवार बिखरा हुआ है और विपक्ष संगठित.

विकास और हिंदुत्व दो अन्य मुद्दे हैं जिनपर मोदी समर्थकों को विश्वास है. पर विकास पर चुनाव जीतने के उदाहरण एकदम याद नहीं पड़ते और हिंदुत्व का मुद्दा आज 2002 विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम ही रंग दिखाएगा, ज़्यादा नहीं, इस पर भी कोई विवाद नहीं हो सकता.

तो अगर हिंदुत्व का असर पहले से कम है, विकास आमतौर पर चुनावी मुद्दा बनता नहीं, संघ परिवार बँटा हुआ है, विपक्ष संगठित है और ऊपर से है एंटी इनकम्बेंसी की मार तो फिर भला मोदी यह चुनाव कैसे जीत सकते हैं?

गुजरात चुनाव
कॉंग्रेस मोदी को हटाने के लिए एकजुट है

सिर्फ़ एक कारण है जिसकी वजह से यह सारे परंपरागत राजनीतिक समीकरणों पर आधारित विश्लेषण बिल्कुल ग़लत साबित हो सकते हैं.

नरेंद्र मोदी से बड़ा नेता इस समय गुजरात में कोई नहीं है. वो चुनावों के केंद्र बिंदु हैं और इन विधानसभा चुनावों का एकमात्र मुद्दा भी जैसे मोदी ही हैं.

दलगत राजनीति

या तो आप मोदी के साथ हैं या ख़िलाफ़. भाजपा, काँग्रेस, वामदलों की राजनीति जैसे मोदी कि शख्सियत के सामने गुजरात चुनावों के संदर्भ में बौनी पड़ गई है.

मोदी चुनाव तभी जीत सकते हैं जब उनके पक्ष में कोई लहर चल रही हो. यानी मतदान प्रतिशत भारी हो और जिस तरह मोदी का प्रयास है कि यह चुनाव कम उनपर हो रहा एक जनमत संग्रह या रेफरेंडम ज़्यादा बन जाए.

कुल मिलाकर मोदी की हार या जीत जो भी होगी, भारी अंतर से होगी.

आज जो ज़्यादातर प्रेक्षक इसे काँटे का चुनाव मान रहे हैं, मैं उस आकलन से सहमत नहीं हूँ. जीत जिस पक्ष की भी होगी, शायद निर्णायक और काफ़ी अंतर से होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिर्फ़ विकास से मोदी का काम न चला!
30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आयोग सोनिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे'
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया और मोदी के बीच है मुक़ाबला
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस
09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>