BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 दिसंबर, 2007 को 04:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'
गुजरात में चुनाव प्रचार
चुनावी सर्वेक्षणों के अनुसार पहले चरण में भाजपा को नुक़सान होगा
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद किए विभिन्न टेलीविज़न चैनलों के सर्वेक्षणों यानी एक्ज़िट पोल का कहना है कि पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी को नुक़सान होने जा रहा है.

सर्वेक्षणों का मानना है कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच नज़दीकी चुनावी मुक़ाबला होता नज़र आ रहा है.

टीवी चैनल एनडीटीवी के एक्ज़िट पोल में भाजपा को सौराष्ट्र इलाक़े में 13 सीटों का नुक़सान दिखाया गया है.

एनडीटीवी के सर्वे के मुताबिक पिछले चुनाव में इस इलाक़े से भाजपा ने 39 सीटें हासिल कीं थीं जो इस बार गिरकर 26 रह सकती हैं.

दूसरी ओर 2002 के चुनावों में यहाँ से 18 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार 31 सीटों पर बाजी मार सकती है.

दक्षिण गुजरात में सन् 2002 की स्थिति बनी रहेगी जिसमें दोनों दलों को 14-14 सीटें हासिल हुईं थीं.

एनडीटीवी के सर्वेक्षण के अनुसार इस चरण में भाजपा को 40 और कांग्रेस को 43 सीटें हासिल हो सकतीं है. सर्वेक्षण में कांग्रेस को 13 सीटों का फायदा होता दिखाया गया है.

कांग्रेस को बढ़त

स्टार न्यूज के एक्ज़िट पोल में कहा गया है कि इस चरण में कांग्रेस पिछली बार से सात सीटें ज्यादा लेकर 37 क्षेत्रों में विजयी होगी.

सोनिया गांधी
पहले चरण में कांग्रेस को लाभ होने की बात कही गई है

इस सर्वेक्षण का कहना है कि भाजपा को इस चरण में 48 सीटें हासिल हो सकती हैं.

एक्ज़िट पोल के अनुसार ये सारा उलटफेर सौराष्ट्र की वजह से हो रहा है जिसमें नरेंद्र मोदी को कई बाग़ियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये चुनाव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत अहम हैं.

भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने 2002 का चुनाव सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण जीता था लेकिन इस बार मोदी के विकास के दावे खोखले साबित हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि 87 सीटों के लिए मंगलवार को हुए इस पहले चरण में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण 16 दिसंबर को होगा जबकि 23 दिसंबर को मतगणना होगी.

नरेंद्र मोदी मोदी-समर्थन और विरोध
गुजरात में नरेंद्र मोदी की स्थिति का आकलन किया है संजीव श्रीवास्तव ने.
छोटू भाई वसावागुजरात का तीसरा कोण
जनता दल (छोटू) दरअसल जेडीयू है और इसने एक दिलचस्प कोण बना रखा है.
गुजरात चुनावगुजरात: चुनावी तथ्य
गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ तथ्य और पिछले नतीजे.
इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में 60 प्रतिशत मतदान
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी के 'बयान' पर सुनवाई टली
10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस
09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में चुनाव प्रचार ख़त्म
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आयोग सोनिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे'
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर बवाल
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>