BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 दिसंबर, 2007 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात विधानसभा चुनाव
चुनाव प्रचार
मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है
गुजरात विधान सभा चुनाव भारतीय राजनीति के परिदृश्य में बेहद अहम माना जा रहा है.

चुनाव में प्रमुख मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है.

राज्य में कुल 182 सीटें हैं. चुनाव दो चरणों में हो रहा है-पहले चरण का चुनाव 11 दिसंबर को है जबकि दूसरे चरण का मतदान 16 दिसंबर को होगा.

गुजरात: मुख्य चुनावी तथ्य

कुल विधानसभा सीटें-182
कुल मतदाता-3,65,91,570
मतदान केंद्र-40468
पहले चरण का मतदान-11 दिसंबर,2007
दूसरे चरण का मतदान-16 दिसंबर,2007
मतगणना तिथि-23 दिसंबर
मतदान प्रक्रिया ख़त्म करने की तिथि- 26 दिसंबर,2007

मुख्य राजनीतिक पार्टियाँ और उम्मीदवार:

भारतीय जनता पार्टी-मैदान में 182 उम्मीदवार
कांग्रेस-174 उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी-166
जनता दल(यूनाइटेड)-35
समाजवादी पार्टी-21
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी-नौ

विधानसभा चुनाव 2002-नतीजे:

भारतीय जनता पार्टी-127 सीटों पर जीत (वोट प्रतिशत-49.85)
कांग्रेस-51 सीटें ( 39.59 फ़ीसदी)
जनता दल (यूनाइटेड)-दो सीटें (4.78 फ़ीसदी)
निर्दलीय- दो सीटें (7.92 फ़ीसदी)
बीजेपी के नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने

विधानसभा चुनाव 1998: (कुल सीटें-182)

भारतीय जनता पार्टी-117 सीटें
कांग्रेस-53 सीटें
जनता दल-चार सीटें
समाजवादी पार्टी-एक सीट

(स्रोत- चुनाव आयोग वेबसाइट)

गुजरात चुनावगुजरात: कांटे की टक्कर
गुजरात चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.
चुनाव प्रचार (फ़ाइल फ़ोटो)फीका चुनाव प्रचार
चुनाव आयोग की सख़्ती से प्रचार में अब नहीं दिखती पहले वाली चहल-पहल
इससे जुड़ी ख़बरें
मोदी के 'बयान' पर सुनवाई टली
10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस
09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में चुनाव प्रचार ख़त्म
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>