|
प्रधानमंत्री के बयान से भाजपा नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी ख़ासी नाराज़ है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद से डरा हुआ है इसलिए पार्टी ने गुजरात में मतदान से ठीक पहले आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी उनकी ' निराशा और हताशा' दर्शाती है. पार्टी के प्रवक्ता वैंकया नायडू ने वड़ोदरा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री हताश हैं और ऐसी टिप्पणी उनकी मनस्थिति को दर्शाती है. उन्होंने कहा,'' हमें प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी और न ही वो हमें निर्देश दे सकते हैं. असल में कांग्रेस में कोई नेता है नहीं जो आडवाणी जी को टक्कर दे सके.'' पार्टी का कहना था कि प्रधानमंत्री को इतने ऊंचे पद पर बैठकर ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए. उनका कहना था कि चूंकि कांग्रेस के पास आडवाणी की टक्कर का कोई नेता नहीं है इसलिए वो हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़त से गर्म हुआ अटकलों का बाज़ार21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मौजूदा समझौता मंज़ूर नहीं: आडवाणी28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता परीक्षण से नहीं रोकता: मनमोहन28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लालकृष्ण आडवाणीः एक संक्षिप्त परिचय10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||