BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 दिसंबर, 2007 को 20:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात: पहले दौर के लिए मतदान
नरेंद्र मोदी
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखे प्रहार हुए हैं
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 87 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चुनाव में मुख्य मुक़ाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

पहले दौर में 182 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा की 87 सीटों पर उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फ़ैसला दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ की जनता करेगी.

पहले दौर में एक करोड़ 78 लाख 77 हज़ार से ज़्यादा वोटरों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 53 महिलाओं समेत 669 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने का मौका मिलेगा.

चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण 16 दिसंबर को पूरा होगा जबकि 23 दिसंबर को मतगणना होगी.

यह चुनाव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत अहम हैं. भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने वर्ष 2002 का चुनाव सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण जीता था और अब मोदी के विकास के दावे खोखले साबित हो गए हैं.

चुनौती

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनावी सभाओं में नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार कर चुके हैं.

गोधरा कांड और उसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा की छाप इन चुनावों पर भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.

सोनिया गांधी की सभाओं में लोगों की असरदार उपस्थिति दिखी

नरेंद्र मोदी को चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पटेल समुदाय में ख़ासा असर रखने वाले उन्हीं की पार्टी के नेता केशुभाई पटेल बाग़ी तेवर अख़्तियार किए हुए हैं.

भाजपा के आठ बाग़ी नेता विपक्षी की नाव पर सवार हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि सौराष्ट्र और कच्छ का इलाक़ा बहुत हद तक फ़ैसला कर सकता है कि गुजरात में सत्ता की बागडोर किसके हाथों में होगी.

यहाँ सबसे ज़्यादा 58 सीटें हैं और इस इलाक़े में केशुभाई पटेल की पकड़ मज़बूत मानी जाती है.

पिछली बार वर्ष 2002 में भाजपा ने इस इलाक़े से 39 सीटें बटोरी थीं. कांग्रेस के हाथ 18 सीटें लगी थीं. एक सीट एक निर्दलीय उम्मीदवार की झोली में गई थी.

मंगलवार के चुनाव में मोदी के 10 मंत्रियों की चुनावी किस्मत दांव पर लगी है.

गुजरात चुनावगुजरात: कांटे की टक्कर
गुजरात चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.
राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)राहुल का रोडशो
कांग्रेस के स्टार प्रचारक औऱ महासचिव राहुल गांधी ने सूरत में किया रोड शो
चुनाव प्रचार (फ़ाइल फ़ोटो)फीका चुनाव प्रचार
चुनाव आयोग की सख़्ती से प्रचार में अब नहीं दिखती पहले वाली चहल-पहल
इससे जुड़ी ख़बरें
सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस
09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में चुनाव प्रचार ख़त्म
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आयोग सोनिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे'
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग ने रिपोर्ट माँगी
06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर बवाल
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>