BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 दिसंबर, 2007 को 12:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गुजरात में झूठ आधारित सरकार'
राहुल गांधी चुनाव प्रचार करते हुए (फ़ाइल फ़ोटो)
राहुल गांधी ने अपने रोड शो में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सूरत में कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया है.

उन्होंने प्रेदश सरकार को निवेश के मामले में भी पीछे बताया.

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सूरत में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शत-प्रतिशत साक्षरता का वादा किया था, लेकिन प्रदेश में केवल 30 फ़ीसदी लोग ही साक्षर हैं.

राहुल का वादा

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हम एक ऐसी सरकार देगें जो झूठ पर आधारित नहीं होगी.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश आकर्षित करने के मामले में क़ाफ़ी पीछे है. देश के पांच राज्य इस मामले में गुजरात से आगे हैं.

 प्रदेश सरकार निवेश आकर्षित करने के मामले में क़ाफ़ी पीछे है. देश के पांच राज्य इस मामले में गुजरात से आगे हैं.
राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव

उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति के लोगों को ज़मीन देने के दावे को भी झूठा बताया.

राहुल गांधी ने मुख्यंमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि यह दुखद है कि महात्मा गांधी के गृह राज्य में झूठ पर आधारित सरकार है.

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने कहा था कि सत्य के पीछे चलो और अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो.”

उन्होंने कहा कि गुजरात की सरकार सोचती है कि अगर झूठ को ज़ोर-ज़ोर से बोला जाएगा तो लोग उसे सत्य समझ लेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'राहुल को अनुभवहीन समझना ग़लती'
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'युवाओं को आकर्षित करेगी पार्टी'
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>