|
राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव नियुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेहरू-गांधी परिवार के उत्तराधिकारी और अमेठी के सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है. कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य भी बनाया गया है. माना जा रहा है कि लोक सभा के मध्यावधि चुनावों की आशंका के मद्देनज़र कांग्रेस संगठन में भी व्यापक फेरबदल किया गया है और राहुल को नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. रीता बहुगुणा जोशी को उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सलमान खुर्शीद को इस पद से हटा दिया गया है. रीता बहुगुणा इलाहाबाद की मेयर और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं हैं और वो पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. अब तक ये ज़िम्मेदारी अशोक गहलौत के पास थी. नारायण स्वामी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और अजय माकन को झारखंड और उड़ीसा का प्रभारी बनाया गया है. मुकुल वासनिक को राजस्थान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जबकि किशोर चंद्र देव बिहार के प्रभारी होंगे. आरके धवन को हिमाचल और उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है. राहुल को महत्व इसके पहले जनवरी, 2006 में कांग्रेस के हैदराबाद में हुए महाधिवेशन में भी राहुल गांधी को पार्टी में ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की मांग जोरशोर से उठी थी. लेकिन उन्होंने पार्टी में कोई पद लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वो अभी सीख रहे हैं. हैदराबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में अपना पहला भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वह अभी नेतृत्व के गुण सीख रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस की बागडोर संभाली थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान के दौरान घोषणा की थी कि राहुल गांधी देश का भविष्य हैं. लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इन चुनावों के दौरान राहुल गांधी के कुछ बयानों से विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने एक बयान में कहा था कि अगर गांधी परिवार राजनीति में सक्रिय होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना नहीं हुई होती. उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे राहुल ने कहा था कि जब 1992 में बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया उस समय उनका परिवार राजनीति में सक्रिय नहीं था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनवाया था. इस पर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें लंबी पारी खेलने आया हूँ : राहुल गांधी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल गांधी भविष्य हैं: मनमोहन सिंह16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल के बयान पर पाकिस्तान नाराज़15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल पर टिकी कांग्रेसियों की उम्मीदें01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'...19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||