|
राहुल गांधी भविष्य हैं: मनमोहन सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान के दौरान घोषणा की है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का भविष्य हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के अफ़जलगढ़ में रविवार को एक चुनावी सभा में मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के नेता हैं और वह प्रदेश के भविष्य हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि राहुल गांधी आपके लिए मेहनत कर रहे हैं और कांग्रेस को एक और मौक़ा दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में अपनी पहली चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को भी निशाना बनाया. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बदलने का आग्रह करते हुए लोगों से नए उत्तर प्रदेश के निर्माण का आह्वान किया उनका कहना था,'' जिस तरह राजीव गांधी ने 20 साल पहले नए भारत के निर्माण का सपना देखा था, उसी तरह आइए एक नया उत्तर प्रदेश बनाएँ.'' विवाद दूसरी ओर राहुल गांधी एक चुनावी सभा के दौरान दिए अपने बयान की वजह से विवादों से घिर गए हैं. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि 1971 में पाकिस्तान का टूटना उनके परिवार की उपलब्धि है. चुनाव प्रचार में राहुल गांधी ने कहा, " हमारा परिवार कोई काम करने की ठान लेता है तो उसे पूरा करता है. पहले भी गांधी परिवार के सदस्यों ने उन लक्ष्यों को हासिल किया है जो उन्होंने तय किए थे, जैसे भारत की आज़ादी, पाकिस्तान को तोड़ना और देश को 21वीं सदी तक ले जाना." उनके इस बयान पर पाकिस्तान और विभिन्न भारतीय दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल के बयान पर पाकिस्तान नाराज़15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल पर टिकी कांग्रेसियों की उम्मीदें01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'...19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन ज़रूरी: राहुल08 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||