BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 अप्रैल, 2007 को 07:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राहुल को अनुभवहीन समझना ग़लती'
प्रियंका गांधी
गांधी परिवार प्रचार के लिए पार्टी अम्मीदवारों की पहली पसंद है
अपने चुनावी दौरे पर रायबरेली पहुँचीं प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके भाई राहुल को कम अनुभवी समझना ग़लती होगी, वो ख़ुद को साबित करेंगे.

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब किसी को अनुभवहीन या छोटा समझा गया, उसने ख़ुद को साबित किया है.

प्रियंका ने एक जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "राहुल में क्षमताएँ हैं और वो ख़ुद को साबित भी करेंगे."

प्रियंका इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को घेरने से भी नहीं चूकीं.

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी को राहुल को कम नहीं आँकना चाहिए. उन्हें राहुल से सावधान रहने की ज़रूरत है."

स्टार प्रचारक

ग़ौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पिछले कुछ हफ़्तों से राज्य भर में रोड शो और जनसभाएँ करके अपनी पार्टी के लिए वोट माँग रहे हैं.

 मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी को राहुल को कम नहीं आँकना चाहिए. उन्हें राहुल से सावधान रहने की ज़रूरत है
प्रियंका गांधी

पिछले एक सप्ताह से उनकी बहन प्रियंका गांधी भी रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुँची हुई हैं.

ऐसे में जबकि राहुल प्रदेश के बाकी इलाकों में प्रचार के लिए व्यस्त हैं, प्रियंका अपने भाई और माँ के संसदीय क्षेत्रों में प्रचार की कमान संभाल रही हैं.

रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं और अमेठी से राहुल गांधी.

प्रचार के दौरान प्रियंका ने लोगों से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दें ताकि देश के साथ ही क्षेत्र और प्रदेश का भी विकास हो सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल गांधी भविष्य हैं: मनमोहन सिंह
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल
18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'आप क्या कहते हैं चुनाव लड़ना चाहिए?'
20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>