|
'राहुल को अनुभवहीन समझना ग़लती' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने चुनावी दौरे पर रायबरेली पहुँचीं प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके भाई राहुल को कम अनुभवी समझना ग़लती होगी, वो ख़ुद को साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब किसी को अनुभवहीन या छोटा समझा गया, उसने ख़ुद को साबित किया है. प्रियंका ने एक जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "राहुल में क्षमताएँ हैं और वो ख़ुद को साबित भी करेंगे." प्रियंका इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को घेरने से भी नहीं चूकीं. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी को राहुल को कम नहीं आँकना चाहिए. उन्हें राहुल से सावधान रहने की ज़रूरत है." स्टार प्रचारक ग़ौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पिछले कुछ हफ़्तों से राज्य भर में रोड शो और जनसभाएँ करके अपनी पार्टी के लिए वोट माँग रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से उनकी बहन प्रियंका गांधी भी रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुँची हुई हैं. ऐसे में जबकि राहुल प्रदेश के बाकी इलाकों में प्रचार के लिए व्यस्त हैं, प्रियंका अपने भाई और माँ के संसदीय क्षेत्रों में प्रचार की कमान संभाल रही हैं. रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं और अमेठी से राहुल गांधी. प्रचार के दौरान प्रियंका ने लोगों से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दें ताकि देश के साथ ही क्षेत्र और प्रदेश का भी विकास हो सके. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल गांधी भविष्य हैं: मनमोहन सिंह16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बाबरी मस्जिद पर राहुल गांधी के बयान के मायने21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी मूल का जवाब जनता देगीः प्रियंका26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस 'आप क्या कहते हैं चुनाव लड़ना चाहिए?'20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||