BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 मई, 2009 को 02:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आज़म ख़ान पर बरसे मुलायम सिंह
मुलायम सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
मुलायम सिंह ने आज़म ख़ान पर नाराज़गी व्यक्त की है

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को आज़म ख़ान को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने रामपुर में आयोजित सभा में कहा,'' आज़म ख़ान पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं, और मैं ये नहीं समझ पा रहा हूँ कि जो पेड़ उन्होंने लगाया, उसे वो क्यों काट रहे हैं.''

मुलायम की सलाह थी कि अब भी समय है, वो पार्टी के लिए प्रचार करें.

उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने में आज़म ख़ान ने सहयोग दिया था, लेकिन अब वो पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं.

 आज़म ख़ान पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं. मैं ये नहीं समझ पा रहा कि जो पेड़ उन्होंने लगाया, उसे वो क्यों काट रहे हैं
मुलायम सिंह

मुलायम सिंह ने कहा कि जयाप्रदा रामपुर भेजी नहीं गईं थी, बल्कि आज़म उनको ख़ुद लेकर आए थे. तब वो कांग्रेस को हराने की बात करते थे और हराया भी, लेकिन अब न जाने ऐसा क्या हुआ है जिससे वो नाराज़ हैं.

उन्होंने कहा कि जयाप्रदा से यदि उनकी कोई नाराज़गी है, तो बात करके उसे दूर किया जा सकता है.

इसके पहले बीबीसी से बातचीत में आज़म ख़ान ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले कल्याण सिंह से सपा के हाथ मिलाने से उन्हें काफ़ी तकलीफ़ पहुँची है

कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

उनका कहना था कि देश का मुस्लिम और सेक्युलर समाज छह दिसंबर को कलंक दिवस के रूप में मनाता है. आज भी छह दिसंबर को संसद ठीक से चल नहीं पाती है.

रामपुर से जयाप्रदा की उम्मीदवारी को आज़म ख़ान ने स्थानीय मामला बताते हुए कहा था कि ये बहुत छोटी बात है लेकिन कुछ लोग कुछ लोग भ्रम फैला कर असली बात से ध्यान हटा रहे हैं.

मुलायम सिंह और कल्याण सिंहआज़म की नाराज़गी
आज़म ख़ान के मुताबिक़ कल्याण से दोस्ती का सपा को नुक़सान ज़्यादा होगा.
मुलायम सिंह यादव 'सपा की भूमिका होगी'
मुलायम कहते हैं कि अगली सरकार के गठन में वे वामदलों से चर्चा करेंगे.
रैलीयूपी का गणित
यूपी के पहले चरण के चुनावों का गणित बता रहे हैं रामदत्त त्रिपाठी.
इससे जुड़ी ख़बरें
क्या होगा उत्तर प्रदेश में ?
15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>