BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 मई, 2009 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस पर भाजपा, वामदलों के तीखे प्रहार
नीतीश कुमार
राहुल गांधी ने कहा था कि वामदलों और कांग्रेस में कई मुद्दों पर समानता है
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की टिप्पणी कि चुनावों के बाद कांग्रेस को वामदलों का समर्थन मिल सकता है और उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा के बाद चुनावी राजनीति में ख़ासी गर्मी देखी गई.

जब मीडिया ने नीतीश कुमार से उनकी प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछा तो नीतीश का कहना था, "मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं....हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हैं और उसकी जीत के लिए कठोर मेहनत कर रहे हैं. यदि कोई प्रशंसा करता है तो उसमें कुछ ख़ास मतलब नहीं निकालना चाहिए."

 मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं....हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हैं और उसकी जीत के लिए कठोर मेहनत कर रहे हैं. यदि कोई प्रशंसा करता है तो उसमें कुछ ख़ास मतलब नहीं निकालना चाहिए
नीतीश कुमार

उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, "राहुल दिन में सपने देख रहे हैं. नीतीश एनडीए की सबसे सफल सरकारों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं."

उनका कहना था, "कांग्रेस को लग रहा है कि वह चुनाव हार रही है और यह वो 16 मई से पहले ही ये मान रही है. नीतीश ने सब स्पष्ट कर दिया है, जिसे उनके समक्ष प्रस्ताव रखना हो वह रखता रहे."

उधर वामदलों ने भी राहुल गांधी के वामदलों के समर्थन के बारे में व्यक्त किए विश्वास पर कोई हामी नहीं भरी है.

 ये अटकलें लगाने के समय नहीं है. हम इस चुनावी लड़ाई में ग़ैर-काग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने में जुटे हैं - पूर्ण विराम
सीताराम येचुरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीतीराम येचुरी ने कहा, "ये अटकलें लगाने के समय नहीं है. हम इस चुनावी लड़ाई में ग़ैर-काग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने में जुटे हैं - पूर्ण विराम!"

दूसरी ओर सीपीआई के महासचिव एबी बर्धन तो स्पष्ट जवाब दिया और कहा, "इस बार कांग्रेस को अवसर देने का हमारा कोई इरादा नहीं है."

सीपीआई के नेता डी राजा ने भी कहा, "कांग्रेस ने ये माना है कि वह हार रही है." उनका कहना था कि वामदलों के कांग्रेस से साथ कई मुद्दों पर गंभीर मतभेद हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>