BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 मई, 2009 को 05:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गठबंधन को लेकर विकल्प खुले हैं: राहुल
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्वास जताया है कि यूपीए गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव नतीजों के बाद वामदल भी मनमोहन सिंह का समर्थन करेंगे.

सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए राहुल ने कहा कि रोज़गार गारंटी योजना और आरटीआई लागू होने से लोगों को काफ़ी फ़ायदा पहुंचा है. उन्होंने नितीश कुमार का नाम लेकर कहा कि विपक्ष में कुछ नेता हैं जो इन्हें लागू करने को लेकर गंभीर हैं.

उन्होंने ये बातें दिल्ली में एक पत्रकारवार्ता में कही. राहुल ने कहा कि वे पिछले एक महीने से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ेगा.

राहुल ने कहा कि देश में एनडीए गठबंधन लगभग ख़त्म हो गया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस की ओर से मनमोहन सिंह ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

वामदलों के साथ कई समानताएँ

वामदलों के साथ संबंधों पर राहुल ने कहा कि ये दल अब भी अतीत में अटके हुए हैं और उन्हें मानना पड़ेगा कि दुनिया बदल गई है.

उन्होंने कहा कि वामदलों के साथ मतभेद हैं लेकिन इसके बावजूद उनके साथ वैचारिक स्तर पर कई समानताएँ भी हैं.

वामदलों को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने पर राहुल ने कहा, "अगर वामदल सबसे बड़े दल के रूप में उभरते हैं तो मैं ख़ुद कहूँगा कि उनका समर्थन करें."

भारातीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा,"भाजपा और कांग्रेस में कोई समानता नहीं क्योंकि भाजपा ने गुजरात करवाया, वो पार्टी महिलाओं की पिटवाती है, इसाईयों पर हमले करती है."

श्रीलंका में तमिलों के मसले पर भी राहुल ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि एलटीटीई के साथ उन्हें कोई लगाव नहीं है लेकिन तमिल नागरिकों की कुछ समस्याएँ हैं जिन्हें सुलझाए जाने की ज़रूरत है.

क्वात्रोकी मामले पर राहुल ने कहा कि ये मुद्दा ख़त्म हो चुका है और चुनाव से पहले इसे केवल उछाला जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल गांधी ने अमेठी से भरा पर्चा
04 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण के बयान से हैरान हूँ: राहुल
25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
चौरासी के दंगे एकदम ग़लत थे: राहुल
19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>