|
चौरासी के दंगे एकदम ग़लत थे: राहुल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सेना की कार्रवाई ऑपरेशन ब्लू स्टार को पंजाब के लिए एक 'त्रासदी' बताते हुए 1984 में सिखों के ख़िलाफ़ हुए दंगों को 'एकदम ग़लत' बताया है. अमृतसर में मंगलवार को पार्टी के युवा नेता ने कहा कि इन दंगों के लिए दोषी लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए. राहुल गांधी की दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेना को प्रवेश की इजाज़त दी थी और इसके कुछ समय बाद उनके दो सिख अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद देश भर में सिखों के ख़िलाफ़ दंगे भड़क गए थे और दिल्ली में ही बहुत से सिखों को मार दिया गया था. इस घटना के लगभग ढाई दशक बाद भी गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को बार-बार ऑपरेशन ब्लू स्टार और सिखों के ख़िलाफ़ हुए दंगों के लिए सफ़ाई देनी पड़ती है. दोषी लोगों को सज़ा एक पत्रकारवार्ता के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि भाजपा ने 1984 के सिख दंगों के लिए दोषी लोगों को सज़ा देने का वादा किया है तो उन्होंने जवाब दिया, "जब भाजपा सत्ता में थी तो उसके पास ऐसा करने का मौक़ा था." उन्होंने कहा, "मेरी माँ, मेरे पिता और मेरी दादी मानते थे और उन्होंने कहा भी है कि वे सिख समुदाय पर गर्व करते हैं." उनका कहना था, "मैं और मेरा परिवार किसी भी समुदाय के ख़िलाफ़ दुर्भावना नहीं रखता." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पंजाब में अभी भी कुछ सिखों के मन में उनके परिवार के ख़िलाफ़ घृणा है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे पंजाब की यात्रा की है और उन्हें हर जगह लोगों का प्यार मिला है. उन्होंने कहा, "यदि अब भी किसी के मन में कुछ है तो लोगों को मुझे बताना चाहिए कि मुझे क्या करना चाहिए." |
इससे जुड़ी ख़बरें सिख विरोधी दंगों की रिपोर्ट माँगी12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 1984 के दंगों के लिए तीन को उम्र क़ैद29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सिख-विरोधी दंगों में तीन लोग दोषी क़रार26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 1984 के दंगों की जाँच सीबीआई करेगी28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह ने राष्ट्र से माफ़ी मांगी11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'दोषी लोगों पर हर संभव कार्रवाई'10 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस आयोग की रिपोर्ट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन09 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||