|
वरुण के बयान से हैरान हूँ: राहुल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हाल में की कई वरुण गांधी की विवादित टिप्पणियों से वे हैरान हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने भी अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के विवादित बयान पर टिप्पणी की थी और कहा था कि वरुण का बयान गांधी-नेहरू परिवार की परंपराओं के ख़िलाफ़ है. वरुण गांधी पर आरोप है कि उन्होंने छह मार्च को अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा नेता वरुण गांधी की अपील ख़ारिज कर दी है कि कथित भड़काऊ भाषण के लिए उनके ख़िलाफ़ दायर एफ़आईआर को ख़त्म कर दिया जाए. पुडुचेरी में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे किसी के प्रति नफ़रत लेकर नहीं रहते. इसी दौरान चर्चा में राहुल ने एलटीटीई के बारे में कहा, "मेरे पिता की हत्या एलटीटीई ने की थी, इसलिए मुझे एलटीटीई से कोई लगाव नहीं है". 'मनमोहन काबिल नेता' चुनावों पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कमज़ोर नहीं है. राहुल ने कहा, "मनमोहन सिंह ने बहुत कुछ हासिल किया है. देश में तेज़ी से विकास हुआ है. मुंबई हमलों के बाद उन्होंने पड़ोसी देशों पर ख़ासा दवाब बनाया." मनमोहन सिंह की उपलब्धियाँ गिनाते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने अमरीका के साथ अहम समझौता किया जो पूर्व सरकारें नहीं कर पाईं. राहुल ने कहा कि वे मनमोहन सिंह का भरपूर समर्थन करते हैं. जब पत्रकारों ने मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी की तुलना करने को कहा तो राहुल का कहना था, "मैं आडवाणी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, वो वरिष्ठ नेता हैं लेकिन मैं मनमोहन सिंह के बारे में ज़रूर बात करूँगा." जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ख़ुद को भविष्य में प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं तो राहुल ने कहा कि ये सवाल पहले भी पूछा जा चुका है और वे चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा राजनीति में आएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें वरुण पर चुनाव आयोग की सफ़ाई25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण मामले पर राजनीति गरमाई23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण: भाजपा23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने वरुण को दोषी पाया22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'टिप्पणी गांधी-नेहरू परिवार की परंपराओं के ख़िलाफ़'23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी को मिली अग्रिम ज़मानत20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण की टिप्पणियाँ दुर्भाग्यपूर्ण: मनमोहन19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||