BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 मार्च, 2009 को 10:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'टिप्पणी गांधी-नेहरू परिवार की परंपराओं के ख़िलाफ़'
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी और वरुण गांधी दिवंगत प्रधाननंत्री इंदिरा गांधी के पोती और पोते हैं
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया की बेटी प्रियंका गांधी ने अपने चचरे भाई वरुण गांधी को गीता पढ़ने और भगवान की वाणी को ठीक से समझने की सलाह दी है.

प्रियंका ने वरुण के मुसलमानों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी देने पर ये बात कही है.

सोमवार को रायबरेली के दौरे पर गई प्रियंका का वरुण के बयान पर कहना था, "वास्तव में वरुण को टेलीविज़न पर ऐसा कहते देख कर दुख होता है."

नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतकि क़ुर्बानी और वरुण की टिप्पणी को एक साथ जोड़कर पूछे गए पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रियंका ने कहा, "वरुण की टिप्पणी सीधे तौर पर नेहरू-गांधी परिवार के परंपराओं के ख़िलाफ़ है."

उनका ये भी कहना था कि वरुण के बयान से पूरे गांधी परिवार की भावना आहत हुई हैं.

प्रियंका अपनी माँ और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार की तैयारियों की समीक्षा के लिए गई हुई हैं.

योजना नहीं

 वास्तव में वरुण को टेलीविज़न पर ऐसा कहते देख कर दुख होता है, वरुण की टिप्पणी सीधे तौर पर नेहरू-गांधी परिवार के परंपराओं के ख़िलाफ़ है
प्रियंका गांधी

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं तो उनका स्पष्ट कहना था कि इस बारे में उन्होंने नहीं सोचा है और ऐसी कोई योजना भी नहीं है.

प्रियंका गांधी और वरुण गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती और पोते हैं. लेकिन चचरे भाई-बहनों के परिवारों के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं और दोनों परिवारों का संबंध अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से भी हैं.

जहां प्रियंका, सोनिया और राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं वहीं वरुण और उनकी माँ मेनका गांधी भाजपा से जुड़े हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
वरुण मामले पर राजनीति गरमाई
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण: भाजपा
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी को मिली अग्रिम ज़मानत
20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार
18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>