|
वरुण की टिप्पणियाँ दुर्भाग्यपूर्ण: मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से उम्मीदवार वरुण गांधी की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. मनमोहन सिंह का कहना था,'' यदि वरुण गांधी की टिप्पणियाँ सही हैं तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'' दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो लोक सभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर यूपीए फिर सत्ता में आएगी. मनमोहन सिंह ने कहा,'' मुझे विश्वास है कि कामकाज के आधार पर लोग यूपीए सरकार को सत्ता में फिर से वापस लाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और चुनाव प्रचार करेंगे.'' जब उनसे पूछा गया कि लोक सभा चुनावों में वो किसको अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानते हैं, इस पर उनका कहना था,'' विरोधी विरोधी होते हैं, हमें किसी को कम नहीं आंकना चाहिए.'' उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की धमनियों में रुकावट थीं जिन्हें दूर करने के लिए 24 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बाइपास सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद पहली बार बुधवार को उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें वरुण ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण की रैलियों की रिकार्डिंग का आदेश18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हूँ: वरुण18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अंतिम दिन सरकार ने गिनाईं उपलब्धियाँ26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की अस्पताल से छुट्टी01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह के दिल का ऑपरेशन होगा23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||