|
प्रधानमंत्री की अस्पताल से छुट्टी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बाइपास सर्जरी के क़रीब एक हफ़्ते के बाद एम्स से छुट्टी मिल गई है और वो वापस घर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री को अपना पूरा कामकाज संभालने में अभी कुछ समय और लग सकता है और घर में भी उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की एक टीम की नज़र रहेगी. रविवार की सुबह क़रीब साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री को एम्स से छुट्टी मिल गई और उनकी हालत बेहतरीन बताई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने इस अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री प्रसन्नचित्त हैं और अभी वो कुछ दिन आराम करेंगे. उनका कहना था, '' प्रधानमंत्री अभी थोड़ी देर पहले ही एम्स से रवाना हुए हैं. वो प्रसन्नचित्त थे और जानना चाह रहे थे कि देश में क्या हो रहा है. उनका आपरेशन बिल्कुल सही रहा है और अभी वो कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ करेंगे. '' डॉक्टरों के अनुसार प्रधानमंत्री को अपना पूरा कामकाज संभालने में चार से छह हफ़्ते लग सकते हैं. पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री के हृदय की विशेष बाइपास सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वो अस्पताल में ही थे. मनमोहन सिंह ने पहली बार 1990 में बाइपास सर्जरी करवाई थी और इसके बाद 2004 में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. पिछले हफ़्ते अस्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और उसके बाद डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी करने का फ़ैसला किया था. आने वाले दिनों में संसद का विशेष सत्र आयोजित होने वाला है और माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री संसद में उपस्थित रह सकते हैं. हालांकि उसके बाद आम चुनाव सर पर हैं और प्रधानमंत्री के लिए आने वाले महीने काफ़ी थकान वाले हो सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन सिंह के दिल का ऑपरेशन होगा23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सर्जरी24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने कहा, 'नेतृत्व परिवर्तन नहीं'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की सेहत में तेज़ी से सुधार25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की बाइपास सर्जरी सफल24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सर्जरी पूरी24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||