|
प्रधानमंत्री की सेहत में तेज़ी से सुधार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिल का सफल ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर से हटा लिया गया है. शनिवार को मनमोहन सिंह के दिल की बाइपास सर्जरी हुई थी और डॉक्टरों के वह अनुसार कामयाब रही. रविवार को मनमोहन सिंह के मेडिकल बुलेटिन में उनके निजी डॉक्टर केएस रेड्ड़ी ने कहा कि उनकी सेहत में अच्छा सुधार हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियो वैस्कुलर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संपत कुमार के अनुसार प्रधानमंत्री का दिल अच्छी तरह से काम कर रहा है. डॉक्टर केएस रेड्डी ने बताया, "हमें आपको जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री की स्थिति मे तेज़ी से सुधार हो रहा है. जिस ट्यूब की मदद से वो सांस ले रहे थे उसे भी दोपहर एक बजे हटा दिया गया है. वे उसके बाद अचछी तरह से सांस ले रहे हैं." उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डॉक्टरो और परिवारजनो से बात कर रहे है. वे स्वस्थ हैं और जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहते है. डॉक्टर रेड्डी के मुताबिक़ सोमवार से उन्हें थोड़ा चलाया जाएगा और उम्मीद है कि सुधार की रफ़्तार यूँ ही बनी रहेगी. तेज़ी से सुधार उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया है. संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री का आभार संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसमें उन्होंने एम्स के डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भारत के आम नागरिकों को भी उनकी ही तरह चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. प्रधानमंत्री का कहना था कि उन्होंने एम्स को इसलिए चुना क्योंकि उन्हें यहाँ के डॉक्टरों की क़ाबलियत पर विश्वास था. निगरानी करने वाली डॉक्टरों की टीम का कहना था कि उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और एक हफ़्ते के अंदर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. मनमोहन सिंह के निजी डॉक्टर केएस रेड्ड़ी के अनुसार प्रधानमंत्री अगले दो हफ़्तों में कुछ आधिकारिक काम करना शुरू कर देंगे और ज़्यादातर काम काज अगले चार हफ़्तों में शुरू कर देंगे. हालाँकि पूरी तरह से वो काम पर लौटने में उन्हें छह हफ़्ते तक का समय लग सकता है. वर्ष 1990 में भी 76 वर्षीय मनमोहन सिंह के दिल की बाइपास सर्जरी हुई थी और वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बनने से पहले दिल्ली में उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुज़रना पड़ा था. सितंबर 2007 में प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए भी उनका ऑपरेशन किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस ने कहा, 'नेतृत्व परिवर्तन नहीं'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सर्जरी24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की बाइपास सर्जरी सफल24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सर्जरी पूरी24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह के दिल का ऑपरेशन होगा23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह की एंजियोग्राफ़ी21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||