|
मनमोहन सिंह की एंजियोग्राफ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपना पूरा मेडिकल चेकअप कराया. इसमें एंजियोग्राफ़ी भी शामिल थी. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने इसे रूटीन चेकअप बताया. मंगलवार और बुधवार को हुए इन परिक्षणों के नतीजे गुरुवार तक आ जाएँगे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक जाँच में प्रधानमंत्री की हृदय में कुछ रुकावट पाई गई. मेडिकल चेकअप के कारण प्रधानमंत्री की बुधवार को होने वाली कोलकाता यात्रा रद्द कर दी गई. वहाँ उन्हें सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ की 150वीं वर्षगाँठ और एशियाटिक सोसायटी के 225 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होना था. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मनमोहन सिंह की यात्रा की नई तिथियाँ जल्द ही घोषित की जाएँगी. प्रधानमंत्री की प्रवक्ता दीपक संधू ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि मनमेहन सिंह मंगलवार को पूरा मेडिकल चेकअप कराने के लिए एम्स गए थे. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री की जाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने की. एम्स के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर एक ऑपरेशन थिएटर तैयार रखा था कि अगर ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ी तो उसका इस्तेमाल किया जाएगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सितंबर 2007 में प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए ऑपरेशन किया गया था. उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनके ये टेस्ट किए गए. मनमोहन सिंह ने 2004 में प्रधानमंत्री बने थे. उस समय से उनके स्वास्थ्य में कोई विशेष समस्या नहीं देखी गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं मनमोहन सिंह30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह के सुझाव का स्वागत27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'मनमोहन मैच देखने नहीं जाएँगे'08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह आज मिलेंगे राष्ट्रपति से10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए'22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'अन्याय, असमानता सबसे बड़ी चुनौती'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||