BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जनवरी, 2009 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह की एंजियोग्राफ़ी
प्रदानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए ऑपरेशन हो चुका है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपना पूरा मेडिकल चेकअप कराया. इसमें एंजियोग्राफ़ी भी शामिल थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने इसे रूटीन चेकअप बताया. मंगलवार और बुधवार को हुए इन परिक्षणों के नतीजे गुरुवार तक आ जाएँगे.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक जाँच में प्रधानमंत्री की हृदय में कुछ रुकावट पाई गई.

मेडिकल चेकअप के कारण प्रधानमंत्री की बुधवार को होने वाली कोलकाता यात्रा रद्द कर दी गई.

वहाँ उन्हें सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ की 150वीं वर्षगाँठ और एशियाटिक सोसायटी के 225 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होना था.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मनमोहन सिंह की यात्रा की नई तिथियाँ जल्द ही घोषित की जाएँगी.

प्रधानमंत्री की प्रवक्ता दीपक संधू ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि मनमेहन सिंह मंगलवार को पूरा मेडिकल चेकअप कराने के लिए एम्स गए थे.

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री की जाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने की.

एम्स के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर एक ऑपरेशन थिएटर तैयार रखा था कि अगर ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ी तो उसका इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सितंबर 2007 में प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए ऑपरेशन किया गया था.

उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनके ये टेस्ट किए गए.

मनमोहन सिंह ने 2004 में प्रधानमंत्री बने थे. उस समय से उनके स्वास्थ्य में कोई विशेष समस्या नहीं देखी गई.

डॉक्टर मनमोहन सिंहमनमोहन सिंह उवाच
मनमोहन सिंह ने किस मुद्दे पर क्या कहा, देखिए एक बानगी...
मनमोहन सिंहसाफ़ छवि वाले मनमोहन
वरिष्ठ काँग्रेसी नेता मनमोहन सिंह की छवि साफ़-सुथरे राजनेता की रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मनमोहन सिंह के सुझाव का स्वागत
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'मनमोहन मैच देखने नहीं जाएँगे'
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'अन्याय, असमानता सबसे बड़ी चुनौती'
16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>